November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : आज छ ग में 56 तहसीलदार डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। पदोन्नति के बाद उनकी पदस्थापना भी कर दी गई।

बताया गया कि पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अधीक्षक, और तहसीलदारों को पदोन्नति दी गई है। उनकी अलग-अलग विभागों में पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश इस प्रकार हैं- पंकज स्वरूप टाण्डी मुंगेली से जल संसाधन विभाग दुर्ग, शंकर लाल सिन्हा बलौदाबाजार-भाटापारा से कोंडागांव, मूलचंद चोपड़ा महासमुंद से कोरिया, अरविंद शर्मा रायपुर से दंतेवाड़ा, अनुभव शर्मा तहसीलदार दुर्ग से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग, ऋतुराज सिंह बिसेन सरगुजा से बस्तर, महेश शर्मा जशपुर से बिलासपुर, संजय विश्वकर्मा कबीरधाम से बस्तर, नंदजी पाण्डेय सूरजपुर से कोरबा, अमित कुमार सिन्हा मुंगेली से कोरिया, रोहित कुमार सिंह कोरबा से रायगढ़, उमेश कुमार साहू दुर्ग से रायपुर, प्रवीण तिवारी निमोरा से बेमेतरा, हरिओम द्विवेदी मुंगेली से बिलासपुर, नारायण प्रसाद गबेल तहसीलदार बिलासपुर से डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर, टंकेश्वर प्रसाद साहू बीजापुर से राजनांदगांव, प्रफुल्ल कुमार रजक बेमेतरा से रामानुजगंज, राकेश कुमार साहू कोण्डागांव से रायपुर, उत्तमप्रसाद रजक कोरिया से सूरजपुर, राकेश साहू गरियाबंद से नवा रायपुर अटल नगर, रंजा आहुजा एशियन डेवलपमेंट रायपुर से एडीबी परियोजना रायपुर, ओमप्रकार वर्मा गरियाबंद से बस्तर, शिवानी जायसवाल तहसीलदार सरगुजा से डिप्टी कलेक्टर सरगुजा, रानू मैथ्यूज तहसीलदार नवा रायपुर से प्रबंधक नवा रायपुर, रश्मि वर्मा बालोद से कबीरधाम, पार्वती पटेल दुर्ग से रायपुर, मोनिका सिन्हा तहसीलदार रायपुर से उपायुक्त रायपुर, इंदिरा मिश्रा बलौदाबाजार-भाटापारा से पेण्ड्रा-मरवाही, नीता ठाकुर अधीक्षक रायपुर से रजिस्ट्रार रायपुर, तरूणा साहू प्राचार्य पटवारी प्रशिक्षण शाला रायपुर से सहायक संचालक भू-अभिलेख रायपुर, प्रतिमा ठाकरे बालोद से कांकेर, भूपेंद्र सिंह जोशी बिलासपुर से कोण्डागांव, नरेंद्र कुमार बंजारा रायपुर से बालौदाबाजार-भाटापारा, टीकाराम महासमुंद से गरियाबंद, तुलसीदास मरकाम कोरिया से डिप्टी कलेक्टर कोरिया, शशिकांत कुर्रे रायपुर से महासमुंद, विजयेंद्र सिंह सरगुजा से जल संसाधन विभाग सरगुजा, रेणुका रात्रे बेमेतरा से नवा रायपुर अटल नगर, घनश्याम सिंह तंवर पेण्ड्रा मरवाही से बिलासपुर, अमित बेक रायपुर से समाज कल्याण संचालनालय रायपुर, गौतम सिंह बलौदाबाजार-भाटापारा से बलरामपुर, शिवनाथ बघेल बीजापुर से जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, उमा राज सरगुजा से धमतरी, भरत कौशिक रामानुजगंज से डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज, शिवकुमार कंवर राजनांदगांव से रायगढ़, ओम विकास टंडन बिलासपुर से उपायुक्त बिलासपुर, दिव्या नेताम कांकेर से पंचायत भानुप्रतापुर, अविनाश ठाकुर राजनांदगांव से जनपद पंचायत डोण्डी, रजनी छड़ीमली अनुभाग अधिकारी रायपुर से स्टाफ ऑफिसर रायपुर, नेहा भेडिय़ा तहसीलदार रायपुर से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर, हरिशंकर पैकरा बलौदाबाजार-भाटपारा से कोरबा, मनोज कुमार मरकाम कांकेर से सुकमा, राम सिंह सोरी बस्तर से नारायणपुर, भूपेंद्र कुमार गांवरे धमतरी से कोण्डागांव, हीरा गवर्ना तहसीलदार बेमेतरा से डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा, शबाब खान तहसीलदार रामानुजगंज से डिप्टी कलेक्टर जशपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT