November 24, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

देव बलौदा : छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार झूठ की खेती कर रही हैं। छत्तीसगढ़ की जनता से झूठ बोलना और पत्राचार कर केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ने का काम कर रही हैं। कल भूपेश सरकार की तीसरी वर्षगांठ हैं उन्हें वादा खिलाफी के लिए झूठ बोलने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता को छलने और ठगने के लिए तोफा मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ का पैसा असम चुनाव में जाता हैं, उत्तरप्रदेश चुनाव में जाता हैं ख़ुर्शी की लड़ाई लड़ने वालों का आकलन कर मतदान कर बाहर का रास्ता दिखा कर जनता उन्हें तोफा दे।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 3 वर्षों में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को शराब का गढ़ बना दिया, अपराध इतना बढ़ा की छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया हैं। रेत माफिया, शराब माफिया, जमीन माफिया का राज चल रहा हैं। 3 साल में छत्तीसगढ़ में करप्शन कमीशन और क्राइम चल रहा हैं लगातार ग्राफ बढ़ा हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश का अहंकार तोड़ने घमंड तोड़ने कमल में मोहर लगाना हैं और कमल पर मोहर लगेगी तभी करंट का झटका टका भूपेश को लगेगा। तीन साल निकल गया कोईं नया रोड नहीं, स्कूल नहीं, तालाब नहीं, पुल पुलिया नहीं विकास के नाम पर कुछ नहीं। नरवा कोई काम नही, गरवा मर रही हैं, बाड़ी का ठिकाना नहीं। रेडी टू इट की महिलाओं से काम छीन रहे हैं कमीशन के लिए महिलाओं से रोजगार छीन रहे हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT