November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

रायपुर, 15 दिसम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर द्वारा नगरपालिकाओं के आम/उप निर्वाचन 2021 को संपन्न कराने के लिए 20 दिसम्बर को मतदान तथा 23 दिसम्बर को मतगणना नियत की गई है। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के पूर्व अर्थात् 18 दिसम्बर की शाम 5 बजे से 20 दिसम्बर को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना के दिन 23 दिसम्बर को सम्पूर्ण दिन शराब दुकानें बंद रखी जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निेर्देशित किया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135ग में निहित प्रावधान अनुसार मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान समाप्त होने के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाली अड़तालीस घंटे की अवधि के दौरान उस मतदान क्षेत्र के भीतर, किसी होटल, भोजन, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य लोक या प्राइवेट स्थान में कोई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न तो विक्रय किया जाएगा, न दिया जाएगा और न वितरित किया जाएगा।

निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, होटल बार, क्लब आदि जैसे-सी.एस.-2(घघ), सी.एस.-2(घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-1(घघ),एफ.एल.-1(घघ- कम्पोजिट), एफ.एल. 3, 3(क), 4, 4(क), 6, 7, 8 9, 9क एवं एफ.एल. 10 को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात् दिनांक 18 दिसम्बर को रायपुर के लिए अपरान्ह 5 बजे से दिनांक 20 दिसम्बर मतदान समाप्ति तक एवं मतगणना के दिन मतगणना स्थल क्षेत्र में स्थित शराब दुकानों/एफ.एल. 3. 3(क), 4, 4(क), 6, 7, 8 9, 9क एवं एफ.एल. 10 संपूर्ण दिवस बंद रखने हेतु, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत शुष्क अवधि/दिवस” घोषित किया गया है।

घोषित शुष्क अवधि/दिवस में प्रतिबंधित क्षेत्रों में मदिरा की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टॉरेन्ट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान/व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं रहेगी। गैरमालिकाना क्लबों, रेस्टारेन्टों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को भी इसी तरह घोषित शुष्क अवधि/दिवस” में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं रहेगी। इस अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक रहेगी उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT