रायपुर, 09 अक्टूबर 2021/माता कौशल्या मंदिर परिसर में आज नवरात्रि के तृतीया को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुशील मिश्रा के नेतृत्व में सरगुजा अंचल सीतापुर की भजनमण्डली द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों को सुनकर श्रद्धालु भक्ति भाव से अविभूत नजर आए। चंदखुरी गांव का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। माता कौशल्या के दरबार में दर्शन और पूजा-अर्चना के रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु चंदखुरी पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी रसा-स्वादन कर रहे हैं।
धनुषधारी दास ,मनोहर धुर्वे और अन्य साथियों द्वारा हम कथा सुनाते राम सकल गुड़धाम की, ये रामायन है पुण्य कथा श्रीराम की ….. जैसे भक्तिभाव से पूर्ण भजन की प्रस्तुति पर पंडाल में मौजूद श्रद्धालु झूम उठे। शुरूआत में भजनमण्डली द्वारा सबसे पहले भगवान गणेश का आह्वान करते हुए उनकी वंदना की गई। इस भक्तिमय गायन के दौरान सभा, मंच में मौजूद सभी भक्तजन भक्ति के आनंद में डूब गए। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भी इस भजनमण्डली से भेंट मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर संस्कृति सचिव अन्बलगन पी., संचालक संस्कृति विवेक आचार्य, कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म