मध्य प्रदेश के इस शहर पर मंडरा रहा Omicron का खतरा, अलर्ट हुआ प्रशासन
HNS24 NEWS December 11, 2021 0 COMMENTSइंदौर(मध्यप्रदेश) : मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7 मामले सामने आए हैं, जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट है.बता दें कि पिछले 24 घंटे में जिले में 6381 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिनमें से 4,414 लोगों की जांच आरटीपीसीआर के जरिए हुई, तो बाकी 1,967 लोगों के रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गए.बता दें कि गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट्स का निरीक्षण किया. उन्होंने गीता भवन चेरिटेबल हॉस्पिटल, सुयश हॉस्पिटल, एमिनेंट हॉस्पिटल में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मिश्रा की मानें तो इंदौर में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है, कोई परेशानी नहीं आएगी.उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में हर जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता है. ऑक्सीजन बाहर से लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा, हमारी कोशिश है और ईश्वर से प्रार्थना है कि तीसरी लहर नहीं आए.
मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पहुंच चुका है. पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगे जिलों में जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है.इन राज्यों से होकर आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही प्रशासन लगातार विदेशों से आने वाले लोगों को ट्रेस कर रहा है।आपको बता दें कि कोरोना के साथ- साथ लोग डेंगू से भी परेशान हैं. इंदौर में डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 7 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसमें 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि इंदौर में डेंगू का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर देखने को मिला है. अब तक करीब 300 बच्चों को डेंगू जकड़ चुका है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल