छत्तीसगढ़ : जिला रायगढ़ बस्ती दरोगामुड़ा में अवैध कालोनियों की बाड़ आई हुई है टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों से सांठ-गांठ कर कलानोइजर करोड़ों रुपए की कमाई करने में लगे हैं ऐसा ही एक मामला दरोगामुड़ा में सामने आया है जिसमें तलाब को पाटकर अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण कर दी गई है अब एसडीओ रायगढ़ इसके लिए कॉलोनी के मालिकों से जवाब-तलब कर रहें हैं इसके लिए कलकत्ता के गिरधारी सुल्तानियां व खरसिया के सुनील सुल्तानियां को नोटिस जारी किया गया है जिसमें उन्हें 8 मार्च तक अपना पक्ष प्रस्तुत करना है। नोटिस में कहा गया है कि खसरा नम्बर 229/1, 230/1, 231, व 232/1 दरोगामुड़ा की जमीन पानी के नीचे मद में अंकित है जिस पर कॉलोनी निर्माण कर दिया गया जिसमें गार्डन नाली व रोड़ का भी निर्माण नहीं किया गया है इसके अलावा ईडब्लूएस की भूमि में भी अनियमितता करने के आरोप लगाए गए हैं इसी तरह सुनील सुल्तानियां द्वारा आदिवासी मद की जमीन खरीद बिक्री करने व मुआवजा वसूलने की शिकायत भी की गई हैं इसकी भी जांच एसडीओ रायगढ़ द्वारा की जा रही है।