प्रभार जिला कबीरधाम पहुँचकर कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव जन-जागरण अभियान पदयात्रा में हुए शामिल
HNS24 NEWS November 24, 2021 0 COMMENTSरायपुर : कबीरधाम 24 नवंबर 2021 : आज कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव अपने प्रभार जिला कबीरधाम स्थित विश्राम भवन पहुँचे, यहाँ उन्होंने सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारीयों की बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार की गलत नीतियों और महंगाई के मुद्दों पर जन-जागरण पदयात्रा के विषय में संबोधित किया। इसके उपरांत इंदौरी पहुँचकर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर केंद की सरकार बड़े-बड़े दावे करती है वहीं दूसरी ओर चीन ने हमारे देश की सीमा में घुसकर गांव बसा लिए हैं। प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने आगे कहा कि महँगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था जैसी परिस्थितियों में केंद्र सरकार लाचार दिखाई दे रही है।
केंद्र सरकार द्वारा किस तरह देश को चलाया जा रहा है, व्यवस्थाएं बिगड़ती जा रही हैं इन सभी विषयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोनिया और राहुल ने यह निर्णय लिया है कि पदयात्रा 29 तारीख तक निरंतर पदयात्रा चलेगी जिससे लोगों को उन सारी बातों से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाएं हम लोगों के साथ साझा करेंगे।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव ने इंदौरी से पनेका होते हुए दशरंगपुर तक आमजनों से भेंट करते हुए पदयात्रा की। इस अवसर पर आमजनों से मिलकर प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव ने पेट्रोल-डीजल व खाद्य तेल के बढ़ते दाम पर उन्हें हो रही समस्या के विषय में जानकारी ली एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी, आदरणीय सोनिया और राहुल द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जन-जागरूकता में योगदान दिया। इसके बाद पदयात्रा समापन कार्यक्रम में दशरंगपुर पहुँचकर शासकीय प्राथमिक शाला के प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रेम-सहयोग और समर्थन से हीरापुर, पनेका होते हुए दशरंगपुर तक पदयात्रा करके हम सभी पहुँचे हैं। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य बढ़ती महँगाई और केंद्र सरकार की नीतियों से हो रही अव्यवस्था के प्रति जन-जागरूकता लाना है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कृषि कानून जैसे विषय पर जन समर्थन और एकता की वजह से केंद्र सरकार को अपना निर्णय वापिस लेना पड़ा है, देश के किसान जब एक मंच पर आए और देश के सामने केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और किसान बिल वापस लेना पड़ा इस क़ानूम में न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने का प्रावधान था और अंततः उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। इसी तरह हम सभी को महँगाई एवं अन्य विषयों पर भी जागरूक होने की आवश्यकता है। प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने मंच से उठी मांगों पर आगे कहा कि इंदौरी में सीएचसी और दशरंगपुर में पीएससी की सहमति विभाग द्वारा दी गई और इसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा। प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने क्षेत्र की मितानिनों एवं एएनएम को साड़ी-शॉल व श्रीफल भेंट कर उनका आभार जताया, इस अवसर पर विधायक ममता चंद्राकर व जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी समेत कांग्रेस के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म