नगरीय निकाय निर्वाचन बीरगांव -2021 आम निर्वाचन एवं गोबरा-नवापारा में उप निर्वाचन
HNS24 NEWS November 24, 2021 0 COMMENTSरायपुर 24 नवम्बर, 2021/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) रायपुर सौरभ कुमार ने नगरीय निकाय निर्वाचन बीरगांव -2021 आम निर्वाचन एवं गोबरा-नवापारा मे उप निर्वाचन की तैयारी एवं व्यवस्थित संचालन तथा सौंपे गए कार्य / दायित्व के समय-सीमा में कुशलतापूर्वक निर्वहन हेतु नोडल अधिकारियों तथा उनकी सहायता के लिए सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) रायपुर से समन्वय करते हुए निर्वाचन कार्य को सर्वाेच्च महत्व देते हुए बिना किसी चूक के निर्वाचन कर्तव्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करायेंगे ।
मतदाता जागरूकता संबंधी समस्त कार्य (जागव बोटर अभियान) के लिए नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम बिरगांव के साथ जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी लोक शिक्षा समिति, केदार पटेल रोजगार अधिकारी, दीपक दीवान सहायक राजस्व अधिकारी नगर पालिका निगम बिरगांव सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
आदर्श आचार सहिता का पालन सुनिश्चित कराना, कानून व्यवस्था संधारण एवं शिकायत नदियों का निराकरण के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी, रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर, नगर पुलिस अधीक्षक उरला सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
मतदान केंद्रों की संपूर्ण व्यवस्था आयुक्त के नोडल अधिकारी नगर निगम बिरगांव तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, धन्नु देवांगन सहायक अभियंता सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
सम्पति विरूपण अधिनियम के अधीन कार्रवाई संबंधी समस्त कार्य के लिए नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम बिरगांव तथा अतिरिक्त तहसीलदार धरसीवां और समस्त नायब तहसीलदार रायपुर सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
निर्वाचन कार्य हेतु मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों, व्यय निगरानी दलों इत्यादि के प्रशिक्षण संबंधी समस्त कार्य का नोडल अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी रायपुर तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन, केदार पटेल रोजगार अधिकारी रायपुर सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
मीडिया से संबंधित कार्य के नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक जनसंपर्क तथा सहायक संचालक जनसंपर्क और एपीआरओ जनसंपर्क सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
वितरण/वापसी केंद्र में लाइट, माइक, शामियाना इत्यादि की प्रबंधन संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम बिरगांव तथा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग-2, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग वि/यं तथा धन्नु देवांगन सहायक अभियंता सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पश्चात अधिकारियों-कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत करने के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी तथा एस जोसेफ परियोजना अर्थशास्त्री जिला पंचायत बनाए गए है।
मतदान दलों का गठन एवं प्रशिक्षण के लिए नोडल अधिकारी बी.सी साहू अपर कलेक्टर तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी रायपुर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी एवं केदार पटेल रोजगार अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी गोपाल वर्मा अपर कलेक्टर तथा संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन रायपुर एवं प्राचार्य शासकीय लेखा परीक्षण शाला रायपुर सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
नाम-निर्देशन (नामांकन/चुनाव चिन्ह/ नाम वापसी/ संवीक्षा) की जानकारी भेजने तथा सॉफ्टवेयर उन्होंने एंट्री सुनिश्चित करने हेतु) नोडल अधिकारी आयुक्त नगर पालिक निगम बिरगांव तथा जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी एवं सहायक प्रोग्रामर निर्वाचन शाखा सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा संबंधी संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी रायपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर, नगर पुलिस अधीक्षक उरला एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग-2 सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
मतदान दलो, प्रेक्षकों को तथा सेक्टर अधिकारियों इत्यादि हेतु वाहनों की संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी जिला सत्कार अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
मतदान दलो, प्रेक्षकों तथा सेक्टर अधिकारियों इत्यादि के अधिग्रहित वाहनों में पी ओ एल की संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी खाद्य नियंत्रक नोडल अधिकारी तथा सहायक खाद्य अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
कर्मचारी कल्याण हेतु नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसीवां सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
चिकित्सा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन रायपुर सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
निशक्त सहायक केंद्र के नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग तथा सहायक अधीक्षक समाज कल्याण विभाग सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण, किट प्रदाय करना, वापसी तथा रूट चार्ट तैयार करना के नोडल अधिकारी प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख तथा अधीक्षक भू अभिलेख और राजस्व निरीक्षक धरसीवा-2 सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
भोजन व्यवस्था के प्रभारी नोडल अधिकारी खाद्य नियंत्रक तथा सहायक खाद्य अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
मतदान केंद्र वितरण/वापसी केंद्र तथा प्रशिक्षण स्थल में लाइट, माइक, पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था के नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम बिरगांव तथा कार्यपालन अभियंता नगर पालिक निगम बिरगांव सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण का नोडल अधिकारी बी.सी साहू अपर कलेक्टर तथा संयुक्त संचालक आदिवासी विकास और ए.ओ.लारी उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
डाक मतपत्र हेतु संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन रायपुर तथा वरिष्ठ जिला पंचायत, नगर पुलिस अधीक्षक उरला, ए.ओ.लारी उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार एवं जिला सेनानी रायपुर सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु आवश्यक मत पेटियां एवं मतपत्र का आकलन, संधारण सुधार एवं सुरक्षा/प्रबंधन की संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी रायपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग-2, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एवं अतिरिक्त तहसीलदार धरसीवां सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
मतदान दलों की रवानगी एवं सकुशल वापसी के नोडल अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी रायपुर तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन, केदार पटेल रोजगार अधिकारी रायपुर सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
मतदान हेतु उपयोग में लगने वाले फॉर्म, लिफाफे, स्टेशनरी व अन्य आवश्यक निर्वाचन सामग्री की संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुख्य महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र तथा प्रमोद शर्मा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, सुश्री आशारानी खुटे सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
कंट्रोल रूम सहायता केंद्र की संपूर्ण व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी दीप्ति वर्मा डिप्टी कलेक्टर तथा नेहा अग्रवाल सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, अप्रतिम पांडे सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
निर्वाचन संबंधी समस्त बैठकों का आयोजन, सूचना प्रेषित करना, बैठकों में यथास्थिति पेयजल/जलपान इत्यादि की व्यवस्था करना तथा बैठक की दिन कार्यवाही विवरण तैयार कर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना के नोडल अधिकारी केदार पटेल रोजगार अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
सत्य प्रतिलिपि एवं मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करना के नोडल अधिकारी प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख तथा प्रमोद शर्मा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं श्री मूलचंद वर्मा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
अधिकारी कर्मचारियों के आई कार्ड समय-सीमा में निर्माण करना के नोडल अधिकारी परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण तथा सहायक अधीक्षक समाज कल्याण विभाग सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेषित किए जाने वाले समस्त जानकारी प्रतिदिन संकलन एवं प्रेषण के नोडल अधिकारी प्रकाश टंडन डिप्टी कलेक्टर एवं ज्योति सिंह अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
रैली, जुलूस, सभा व वाहनों की अनुमति के नोडल अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी रायपुर तथा डॉ अंजली शर्मा अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल