छ ग में गोबर से पेंट बनाने की काम जल्द होगी शुरू : कृषि मंत्री रविंद्र चौबे
HNS24 NEWS November 22, 2021 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : छ ग में गोबर से पेंट बनाने की काम जल्द होगी शुरू ।
भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत एक और योजना लाने की चल रही है तैयारी। गोबर से बनाई जाएगी प्राकृतिक पेंट जिस की सरकार तैयारी कर रही है, इस संबंध में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के 11,000 ग्राम पंचायतों में गोठान बनाया गया है और हम लोगों ने ₹2 किलो में गोबर खरीदी की है और बहुत सारी एक्टिविटीज से प्रारंभ है गोबर से बिजली उत्पादन किया जा रहा है,साथ ही भूपेश सरकार की कार्य योजना है कि गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की भी तैयारी चल रही है ,इसके लिए संस्था के कुछ लोगों को जयपुर में ट्रेनिंग के लिए भेजा था । अब बिजली के साथ-साथ गोबर से पेंट बनाने का काम शुरू करने जा रहे हैं।
वैसे बता दें कि दिल्ली और जयपुर के कुछ कंपनी ने गोबर से पेंट बनाने का काम कर बेचती है , छ ग के कुछ संस्था के लोगों को वहां भेजा गया था ट्रेनिंग के लिए और अब जल्द ही छ ग में भी जल्द ही गोबर से पेंट बनाने शुरू करने की तैयारी चल रही है।