November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों को पदोन्नत किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश के बाहर तैनात तीन अफसरों को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। गृह विभाग ने शनिवार को इस आशय के आदेश जारी किया। 2003 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
जारी आदेश में जिन पांच अधिकारियों को आईजी बनाया गया, उनमें बस्तर रेंज के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी, बिलासपुर के प्रभारी आईजी रतनलाल डांगी, दुर्ग के प्रभारी आईजी ओपी पॉल, पुलिस मुख्यालय में डीआईजी एससी द्विवेदी और डीआईजी आरपी साय शामिल हैं। प्रभारी आईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे तीनों अफसर अब वहां आईजी के रूप में पदस्थ रहेंगे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 2007 बैच के आईपीएस अभिषेक शांडिल्य और रामगोपाल गर्ग को प्रोफार्मा प्रमोशन देकर उप पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं 2008 बैच की आईपीएस नीथू कमल को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर उन्हें पद दिया जाएगा, लेकिन वेतन वृद्धि लागू हो जाएगी।
ये बने डीआईजी
गृह विभाग ने 2007 बैच के चार अफसरों को पदोन्नत कर डीआईजी बनाया है। इसमें बस्तर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह मीणा, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, सीएएफ की 19वीं बटालियन जगदलपुर के सेनानी डीके गर्ग और कांकेर के प्रभारी डीआईजी बालाजी राव सोमावार शामिल हैं।
पांच अफसरों का बढ़ा ग्रेड
2008 बैच के पांच आईपीएस अफसरों का वेतन ग्रेड बढ़ाया गया है। 13 साल की सर्विस पूरा करने पर ऐसा किया गया है। इसमें गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, पुलिस मुख्यालय में एआईजी मिलना कुर्रे, बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, बिलासपुर स्थित सीएएफ की दूसरी बटालियन के सेनानी केएल ध्रुव शामिल है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT