आप स्वयं कह रहे हैं 250 अंक नहीं कटता तो हम प्रथम आते : मंत्री टी एस सिंहदेव
HNS24 NEWS November 20, 2021 0 COMMENTSअंबिकापुर : छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अवार्ड मिला है। अंबिकापुर (ULBs winning multiple awards 1. Abhanpur- SS, GFC,2. Ambikapur- SS, GFC, SMSC) दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा हम दूसरे पे है। पहले पर रहते तो और खुशी होती। अभी तक पहले पर रहते थे, लेकिन देश में दूसरा स्थान भी बहुत गौरव की बात है तो सबको बधाई और आगे प्रयास हम को यह करना होगा कि हम प्रथम आए और प्रयास यह होना चाहिए कि हर वर्ष हमको प्रथम आना चाहिए। यह सही बात है और मैंने अपनी तरफ से प्रयास किया था कि यह हमारे ऊपर ना थोपा जाए क्योंकि सिवरेज के लिए फंड नहीं मिला, अंडरग्राउंड सीवरेज के लिए जिस नगर निगम को ना तो केंद्र सरकार ने फंड दिया है ना कोई दूसरी व्यवस्था की है और न तो हमको स्मार्ट सिटी में लिया है,तो एकाएक हम कैसे कर सकते हैं। पिछले साल जो हम काम कर रहे हैं और हमारे पास अधोसंरचना थी उसी हिसाब से हमने इस साल भी काम किया है।
मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा आखिर पिछले साल तो हम काम कर रहे हैं और जो हमारे पास अधोसंरचना चाहिए उसी हिसाब से हम ने इस साल भी काम किया आप स्वयं कह रहे हैं कि वह 250 अंक नहीं कटता तो हम प्रथम आते अगर अंडरग्राउंड सीवरेज अंक प्राप्त करने का पैमाना है उसके लिए फंड उपलब्ध कराना चाहिए और हम लोग चाहते थे। मंत्री सिंहदेव ने संतुष्टि करते हुए सबको कहा की चलो है जो मिला है संतोष करना होगा, बिन मांगे मोर कहते हुए सबको बधाई दी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म