November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर, 21 अक्टूबर 2021/राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवम्बर 2021 तक कर दिया गया है। क्वांटीफायबल डाटा आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों क्षेत्रों में सर्वेक्षण के कार्यों की संभागवार समीक्षा 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक की जाएगी। आयोग द्वारा इसके लिए तिथिवार समय का भी निर्धारण कर दिया गया है।

क्वांटीफायबल डाटा आयोग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्गों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण का कार्य एक सितम्बर 2021 से किया जा रहा है। सर्वेक्षण की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई थी, परन्तु कार्य पूर्ण न होने के कारण सर्वेक्षण अवधि 30 अक्टूबर तक के लिए निर्धारित की गई थी, परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण न होने के कारण सर्वेक्षण तिथि को 30 नवम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य की आयोग द्वारा संभागवार ऑनलाईन समीक्षा की जाएगी। समीक्षा में सभी जिला एवं जनपद पंचायतों के नोडल अधिकारी को अपने-अपने जिले के एनआईसी सेंटर/स्वान में जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर गुरूवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे से बस्तर संभाग के सभी जनपद पंचायतों तथा अपरान्ह 3 बजे से रायपुर संभाग के सभी जनपद पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की जाएगी। इसी तरह 26 नवम्बर शुक्रवार को 11.30 बजे से सरगुजा संभाग के सभी जनपद पंचायत, अपरान्ह 3 बजे से बिलासपुर संभाग के सभी जनपद पंचायत तथा 27 नवम्बर शनिवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे से दुर्ग संभाग के सभी जनपदों में सर्वेक्षण कार्य की आयोग द्वारा ऑनलाईन समीक्षा की जाएगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT