November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : बताएं तो इस बार भी छत्तीसगढ़ को स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है ,लेकिन अगर धरातल पर देखा जाए, राजधानी रायपुर का हाल कुछ ऐसा है कि जगह जगह कूड़ा,करकट,कचरा और गंदगी, सबसे पहले साफ सुथरे रायपुर का दावा करने वाले, मच्छर मुक्त करने का दावा करने वाले, रायपुर नगर निगम की इन तस्वीरों में को देखिए, हाल ही इसे गांधी सदन के नाम जाना जाने लगा है.. लेकिन निगम परिसर में ही शराब की बोतलें को देख कर ऐसा लगता कि रात में शराबियों की पूरी महफ़िल यही सजती हो।

स्वच्छता में पुरस्कृत होने और राजधानी के नगर निगम परिसर में ही गंदगी के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम करोड़ों रुपए स्वच्छता के नाम पर खर्च कर रहा है लेकिन वार्डों के अंदर फैली गंदगी नगर निगम के दावों की पोल खोलती है। साथ ही कहा कि नगर निगम परिसर में ही गंदगी है तो शहर की स्वच्छता की बात कैसे की जा सकती है।

निगम ही नहीं बल्कि महापौर के क्षेत्र में सड़कों पर पसरा है कचरा

ये तो बात हुई नगर निगम की, इसी तरह राजधानी की सड़कों में जगह जगह कचरे का जमावड़ा लगा ही रहता है। गौर करने वाली बात तो ये है कि ऐसी धरातल हकीकत के बाद आखिर छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में अव्वल का दर्जा कैसे दिया जा सकता है और नगर निगम शहर को कब तक सच्चाई पर पर्दा डालता रहेगा ये तो देखने वाली बात होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वच्छता में पुरस्कार मिलने पर दी थी बधाई

वहीं कुछ ही दिनों पूर्व स्वच्छता कें नाम पर छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला है जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे मंत्रीगण और महापौर और हमारे जनप्रतिनिधि हमारे अधिकारी और हमारी स्वच्छता जो दीदी लोग हैं जो मेहनत कर रही हैं यह उसका रिजल्ट है और आम नागरिकों को मैं बधाई देना चाहता हूं स्वच्छता के प्रति जो जागरूकता छत्तीसगढ़ के लोगों ने दिखाई है उसका यह परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर पर हम पुरस्कार ले रहे हैं और सारे टीम को बधाई दी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT