छत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक 28 अक्टूबर को जिला जांजगीर -चाम्पा पुलिस अधीक्षक नीतू कमल (भा. पु. से.)द्वारा चोरी संबंधि अपराध पतासाजी करने के निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिला की चौकी पन्तोरा के ग्राम देवरी का
प्रकाश मरावी चोरी का एलुमिनियम तार बहुत अधिक मात्रा में रखा है , व बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है , कि सूचना को वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा व अनु अधिकारी पुलिस आजाक के पी एस पैकरा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच स्टॉफ को ग्राहक बनाकर भेजा गया व सूचना मिलने पर रेड किया गया जो देवरी नदी किनारे झाड़ी में 11 बन्डल एलुमिनियम तार मिला जो पूछने पर वहा से गुजरा हाई टेंशन तार का एलुमिनियम तार होना व जिसे छिल कर बेचने हेतु ग्राहक तलाशना बताया जिसे कब्जे में रखने संबंधित कोई कागज नही होना व चोरी का तार होना बताया जो आरोपी प्रकाश मरावी पिता शिव प्रसाद उम्र 24 वर्ष पता देवरी चौकी पन्तोरा थाना बलोदा के कब्जे से 268 कि ग्रा अलुमिनियम तार को जप्त कर चौकी पन्तोरा को सुपुर्द किया गया जिसमें 41(1-4) जा फ़ो/379भा द वि के तहत कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पाण्डेय आर दुर्गेश खूंटे, रोहित कहरा ,राजेश धीरहि, राघवेंद्र ,सुरेंद्र खरे व चौकी पन्तोरा स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।