क्वांटीफायबल डॉटा आयोग को ओबीसी वर्ग के नागरिकों से एक सितम्बर से अब तक 67 लाख 63 हजार 371 आवेदन प्राप्त हुए
HNS24 NEWS October 22, 2021 0 COMMENTSरायपुर, 22 अक्टूबर 2021/ राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण कर क्वांटीफायबल डॉटा एकत्रित करने के लिए गठित क्वांटीफायबल डॉटा आयोग को एक सितम्बर 2021 से 21 अक्टूबर 2021 तक ओबीसी वर्ग के नागरिकों से 67 लाख 63 हजार 371 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि राज्य की जनसंख्या में राशन कार्ड के अनुसार ओबीसी की जनसंख्या एक करोड़ 4 लाख 71 हजार 465 है।
क्वांटीफायबल डॉटा आयोग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन आवेदनों में से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से आयोग को 57 लाख 58 हजार 897 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि राशन कार्ड के अनुसार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 84 लाख 20 हजार 495 है। इसी प्रकार प्रदेश के शहरी क्षेत्रों से आयोग को ओबीसी वर्ग के नागरिकों से 10 लाख चार हजार 474 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में राशन कार्ड के अनुसार ओबीसी वर्ग की जनसंख्या 20 लाख 50 हजार 970 है।
ज्ञातव्य है कि राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना मोबाइल एप्प ‘सीजीक्यूडीसी‘ (CGQDC) के माध्यम से एक सितम्बर से की जा रही है। क्वांटीफायबल डॉटा आयोग के सचिव ने ओबीसी वर्ग के नागरिकों से जिन्होंने मोबाइल एप्प पर अब तक पंजीयन नहीं कराया है, उनसे जल्द से जल्द पंजीयन कराने की अपील की है।
क्वांटीफायबल डॉटा आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबीसी वर्ग में आयोग को अब तक बालोद जिले में चार लाख 27 हजार 996, बलौदाबाजार-भाटापारा में सात लाख छह हजार 502, बलरामपुर-रामानुजगंज में 36 हजार 833, बस्तर में 60 हजार 794, बेमेतरा में दो लाख 25 हजार 670, बीजापुर में 13 हजार 224, बिलासपुर में दस लाख 968, दंतेवाड़ा में 19 हजार 797, धमतरी में तीन लाख 78 हजार 974, दुर्ग में एक लाख 29 हजार 771, गरियाबंद में दो लाख 36 हजार 428, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 21 हजार 396, जांजगीर-चांपा में सात लाख 15 हजार 907, जशपुर में 53 हजार 959, कांकेर में एक लाख नौ हजार 133, कबीरधाम में तीन लाख 46 हजार 334, कोंडागांव में 79 हजार 255, कोरबा में एक लाख 93 हजार 930, कोरिया में एक लाख 54 हजार 781, महासमुंद में पांच लाख 52 हजार 989, मुंगेली में दो लाख 89 हजार 430, नारायणपुर में 5882, रायगढ़ में दो लाख 19 हजार 010, रायपुर में सात लाख 80 हजार 048, राजनांदगांव में सात लाख 25 हजार 172, सरगुजा में एक लाख छह हजार 861, सुकमा में 16 हजार 960 और सूरजपुर में 55 हजार 367 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल