November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

चित्रा पटेल : रायपुर। लाेक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता ने बिलासपुर और मुंगेली जिले में के राजस्व विभाग के अफसरों के द्वारा बिना पैसे के काम नहीं करने की शिकायत की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐसे अफसरों को तत्काल हटाने की मांग की। मामले में मंत्री ने बिलासुपर के एसपी से चर्चा कर कार्रवाई के लिए कहा।

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता मिर्जा आसिफ बेग ने मंत्री गुरु रूद्र कुमार से मिलकर बिलासपुर ओर मुंगेली जिले में राजस्व विभाग के खिलाफ शिकायत में बताया गया कि निर्माण से संबंधित कार्याें में लोगों के द्वारा बेजा कब्जा किया गया है।

कब्जा हटाने की कार्रवाई प्रक्रिया के तहत होती है। अगर उनके द्वारा कब्जा नहीं हटाया जाता तो कार्रवाई होती है। यहां पर राजस्व विभाग के अफसर बिना पैसे लिए काम नहीं कर रहे हैं। मामले में मंत्री ने एसपी से बात कर इस पर कार्रवाई के लिए कहा है। कार्यकर्ता ने कहा कि जनता से हो रही वसूली को लेकर सरकार को त्वरित कार्रवाई करना चाहिए। ऐसे अधिकारियों को वहां से हटाना चाहिए।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से मिले आवेदन
मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा, विभिन्न प्रकार के आवेदन मिले है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के आवेदन आए हैं। स्वेच्छानुदान के आवेदन भी लोगों से मिले हैं। आज के आवेदनों में बिलासपुर की कुछ शिकायतें थी। उसकी जांच की जा रही है। राजीव भवन आकर जनता के आवेदन का निराकरण किया जाता है। यह हमारा कार्य स्थल है जनता और कार्यकर्ताओ की यहाँ पर बड़ी उम्मीदें रहती हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने मंत्री को भेंट स्वरूप नारियल और पैसे भी दिए।
जल जीवन मिशन के कार्य में प्रगति
मंत्री ने बताया कि 2023 के अंत तक प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर के अंदर हम मुफ्त नल कनेक्शन देंगे। प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी उपलब्ध हो यह हमारा प्रयास है। ये बताते हुयी खुशी होती है कि आज की स्थिति में प्रदेश में 1500 करोड़ के काम जारी हो चुके है। आगे निरंतर कार्य जारी है। लॉकडाउन के समय जल जीवन मिशन आया उसके बावजूद इसमें हमारी प्रगति संतोषजनक है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT