November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : हेमराज बंजारे ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.10.21 को वह अपने भाई के दोस्त अभिषेक सिंह को लेने के लिए कमल विहार गया था तथा अपने मोटर सायकल में साथ लेकर वापस आ रहा था कि रात्रि 11ः30 बजे नहर किनारे सुमित नगर पहुंचा था वहां पर स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। प्रार्थी अपने मोटर सायकल को रोका और उन्हे जुआ खेलने से मना किया तो वहां पर ताज नगर के रहने वाले हैदर एवं गोलू ने प्रार्थी को गाली गलौच करते हुए तू मना करने वाला कौन होता है कहकर तुझे जान से मार दंेगे बोलते हुए अपने पास रखें धारदार हथियार से प्रार्थी के पेट में वार कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 434/21 धारा 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी शेख हैदर एवं बासु उर्फ गोलू सोनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. शेख हैदर पिता शेख अकबर उम्र 21 साल निवासी संतोषी नगर श्रीराम मैदान के पास ताज नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

02. बासु उर्फ गोलू सोनी पिता चंदू सोनी उम्र 22 साकिन संतोषी नगर श्रीराम मैदान के पास ताज नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT