November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्थलगाँव में दुर्गा विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर तेज़ रफ़्तार वाहन से चलाकर श्रद्धालुओं को कुचलने की घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर होकर कहा कि यह घटना इस बात को प्रमाणित करती है कि नशीले और मादक पदार्थों के गोरखधंधे की कमाई के आगे प्रदेश सरकार यहाँ के बाशिंदों की जान की भी कोई परवाह नहीं करती। कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाक़ों से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी की बात कह चुकी है, लेकिन आज भी ज़मीनी स्तर पर प्रदेश सरकार का कोई ढाँचा तैयार नहीं हुआ है। सरकारी नुमाइंदे ठेके लेकर नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी को संरक्षण दे रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि भाजपा ने निगरानी के साथ-साथ अधिकारियों की ज़वाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की थी, लेकिन प्रदेश सरकार इस गोरखधंधे को रोकने के बजाय इसे रोकने की नौटंकी भर कर रही है। पत्थलगाँव की यह घटना इस बात की तस्दीक कर रही है। नशाखोरी और मादक पदार्थों के इस खुलेआम चल रहे गोरखधंधे ने प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को ध्वस्त कर अपराधों का ग्राफ़ बढ़ाया है, लेकिन प्रदेश सरकार और कांग्रेस के लोग मुँह में दही जमाए और आँखें मूंदे बैठे हैं।  कौशिक ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी और खपत के मामले सामने आएँ तो दोषी क़ारोबारियों के साथ-साथ ज़िम्मेदार अधिकारियों की भूमिका को जाँच के दायरे में लाकर उन पर भी कार्रवाई करने का साहस दिखाना होगा। राजधानी के अधिकतर बड़े रेस्टोरेंट्स, होटल व हुक्का बार समेत प्रदेशभर में हाई-वे पर स्थित ढाबे व होटल इन मादक पदार्थों की बिक्री के बड़े केंद्र बने हुए हैं, जहाँ क़ानूनों को धता बताकर शराब व तमाम नशीले पदार्थ धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने छत्तीसगढ़ में बढ़ती शराबखोरी व आपराधिक वारदातों के साथ-साथ गांजा-अफ़ीम, हेरोइन, ब्राउन शुगर आदि महंगे मादक पदार्थों की खपत पर चिंता जताते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में नारकोटिक्स ज़िहाद का दौर चल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार इस गंभीर मसले पर ख़ामोश बैठी है। शराब व मादक पदार्थों की तस्करी और गोरखधंधे में कई हिस्ट्रीशीटर्स की खुली संलिप्तता छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और नशे के क़ारोबार में चोली-दामन के रिश्ते को रेखांकित करने के लिए पर्याप्त है और प्रदेश सरकार इसे अनदेखा कर रही है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश की राजधानी से लेकर छत्तीसगढ़ के अमूमन सभी बड़े-छोटे शहरों में नशे के इन क़ारोबारियों का नेटवर्क फैला हुआ है और तमाम क़ारोबारी सत्ता-संरक्षण में बेख़ौफ़ छत्तीसगढ़ की किशोर व युवा पीढ़ी को नशाखोरी की अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार बना रहे हैं।  कौशिक ने सवाल किया कि आख़िर प्रदेश सरकार इस नारकोटिक्स ज़िहाद पर कोई कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? शराब समेत तमाम मादक पदार्थ अब छत्तीसगढ़ में आसानी से सुलभ होना और प्रदेश की राजधानी में इनकी सबसे अधिक खपत बेहद चिंताजनक है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT