November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

इंदौर : बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण की तलाश में महिला थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर 11वीं बार छापा मारा। दुष्कर्म के आरोपित करण के दोस्तों और स्वजन से पूछताछ की तथा घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। मुरली मोरवाल उज्जैन के बड़नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक है।

महिला थाना टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक करण पर इसी वर्ष अप्रैल में एक युवती (कांग्रेस नेत्री) की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने कईं बार घर, गार्डन, फॉर्म हाउस पर तलाशी ली लेकिन आरोपित फरार हो गया। शुक्रवार को खबर मिली थी कि करण दशहरा पर उज्जैन आ सकता है। टीआइ ज्योति शर्मा, एसआइ रश्मि पाटीदार, बड़नगर टीआइ मनीष मिश्रा व क्राइम ब्रांच के बीस से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने छापा मार दिया। टीआइ के मुताबिक आरोपित के नहीं मिलने पर घर व उसके गार्डन के सीसीटीवी कैमरे देखे गए। बदनावर में रहने वाले करण के दोस्त राहुल के घर भी छापा मारा और पूछताछ की। करीब तीन घंटे चली तलाशी के बाद टीम खाली हाथ लौट आई। पिछले छह महीने में यह 11वीं दबिश है। आरोपित पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है। जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जाएगा।
कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है पुलिस
टीआइ के मुताबिक करण की हाईकोर्ट से जमानत खारिज हो चुकी है। उसके खिलाफ पुलिस बड़नगर, बदनावर, उज्जैन में पर्चे चस्पा करवा चुकी है। संपत्ति कुर्की के लिए भी कोर्ट में अर्जी लगी है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT