रायपुर : भारतीय डाक विभाग दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से 17 अक्टूबर 2021 तक डाक सप्ताह उत्सव मना रहा है। दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से छत्तीसगढ डाक परिमंडल में डाक सप्ताह की शुरूआत की जा रही है । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के सभी संभागीय कायार्लयों में प्रतिदिन विषयवार कायर्क्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान आयोजित कायर्क्रमों में ग्राहको को डाक विभाग की सभी सेवाओं के साथ ही नई सेवाओं की जानकारी भी दी जायेगी ।
कायर्क्रम निम्न प्रकार से है:ः-
क्रमांक दिनांक दिन विवरण
1 11-10-2021 सोमवार बचत बैंक दिवस (डाक सप्ताह का प्रारंभ )
2 12-10-2021 मंगलवार डाक जीवन बीमा दिवस
3 13-10-2021 बुधवार फिलाटेली दिवस
4 14-10-2021 गुरुवार व्यवसाय विकास दिवस
5 15-10-2021 शुक्रवार छुटटी (दशहरा)
6 16-10-2021 शनिवार मेल दिवस
7 17-10-2021 रविवार डाक सेवा आवाडर् समारोह/प्रेस कंफ्रेन्स
बचत बैंक दिवस-दिनांक 11.10.2021को परिमंडल के द्वारा बैंकिग दिवस पर पीओएसबी के तहत निम्नलिखित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है-
1. बैंकिग दिवस के दिन सुकन्या समृिद्ध योजना पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक जिले में कम से कम एक गांव में मेला आयोजन करना तथा अधिक से अधिक लाभ लाभाथीर् को प्रदान करना।
2. भारत /75 (आजादी का अमृत महोत्सव) प्रदशिर्त किया जाना है।
3. भारत /75 (आजादी का अमृत महोत्सव), संस्कृति मंत्रालय के द्वारा उपलब्ध कराये गये वृत्त चित्र को वैसा ही मेलों में प्रदशिर्त किया जाना है।
4. बैंकिग दिवस के दिन कम से कम 5 सुकन्या समृद्धि योजना के खाते प्रत्येक प्रधानडाकघर/उपडाकघर एवं शाखाडाकघर को खोला जाना अनिवायर् किया गया है।
5. मेला स्थल पर आडियो विज्युल, फोटो एवं आजादी का अमृत महोत्सव थिम्स को मेला स्थान पर प्रदशिर्त किया जाना है।
6. आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए डाकघर बैंक के विभिन्न योजनाओं के संबंध में आयोजित आथिर्क गतिविधि/वित्तीय समावेश मेला के संबंध में फोटो/विडियो एवं विशेष गतिविधि को सोशल मिडिया में अपलोड करने के निदेर्श है।
पीएलआई दिवस-दिनांक 12.10.2021 को डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ परिमंडल में 110 स्थानों पर मेले का आयोजन किया जावेगा।
(2) सभी डाक जीवन बीमा मेला आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आधारित है।
(3) डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ठ बीमा व्यवसाय प्रदर्शन करने वाले कमर्चारियों का सम्मान करते हुए पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
फिलाटेली दिवस-दिनांक 13.10.2021 को फिलाटेली दिवस के अवसर परिमंडल कायार्लय के द्वारा निदेशालय के निदेर्शानुसार आजादी के अमृत महोत्सव एवं फिलाटेली दिवस के आयोजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ राज्य के न्देनदह भ्मतवमे के बलिदान पर विशेष आवरण का विमोचन जिसमें राज्य के शहीद गुंडाधुर एवं त्यागमुतिर् ठाकुर प्यारेलाल पर विशेष आवरण जारी किया गया।
व्यवसाय विकास दिवस-दिनांक 14.10.2021 आजादी के 75 वे वषर् 2021 में व्यवसाय विकास दिवस के उपलक्ष्य पर आाधार सेवा हेतु समाज के कमजोर एवं जरुरतमद वगर् को केन्द्रित कर वन/जनजातीय क्षेत्र, सुदूर एवं दूर दराज के क्षेत्र, वृद्ध-घर/अनाथालय आदि स्थानों पर आधार कैंप लगाकर सेवाएॅं दी गयी।
मेल दिवस-दिनांक 16.10.2021 को मेल दिवस के अवसर पर परिमंडल एवं संभागीय स्तर पर प्रमुख ग्राहको के मध्य के साथ कस्टमर मीट आयोजित किए जाएंगें जिसमें उन्हे मेल्स तथा पासर्ल के संबंध में जानकारी साझा किए जाएंगे। पोस्टमेन के द्वारा मोबाइल के माध्यम से डाक वितरण व सही टाइम में वितरण की जानकारी ग्राहको के लिए उपलब्ध रहेगी। नोडल वितरण सेंटर के माध्यम से एकीकृत रुप से व वाहनो के माध्यम से डाक वितरण किया जा रहा है। रोड ट्रांसपोटर् नेटवकर् के माध्यम से डाक परिवाहन व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। साधारण पत्रों की निकासी का कायर् भी स्माटर् फोन के माध्यम से किया जा रहा है।
मेल दिवस के उपलक्ष्य में एक ई-बुक संभागवार बनायी जाएगी जिसमें इन समस्त गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी।
डाक विभाग द्वारा पिछले कुछ महिनों में अपनी पारंपरिक सेवाओं में नई सुविधाओं को जोड़ा गया है जैसे आनलाइन टेªेस व टेªेक की सुविधा, स्पीड पोस्ट डिलवरी की एसएमएस से जानकारी, एक जगह से दूसरी जगह तुरंत और दूसरे दिन रूपये भेजने हेतु म्डव् की सुविधा तथा मोबाईल फोन के माध्यम से रकम भेजने की सुविधा सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए डाक विभाग अपनी सभी सेवाओं का आधुनिकीकरण कर रहा है। इस क्रम में बैकिंग एवं पीएलआई के क्षेत्र में आॅनलाइन सेवाओं की शुरूआत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ परिमडंल के सभी प्रमुख डाकघरों में एवं 327 उपडाकघरों में कोर बैकिंग की सुविधा दी जा रही है । छत्तीसगढ परिमंडल के सभी 9 प्रधान डाकघरों में एटीएम लगाये जा चुके है इसके अलावा 5 उपडाकघरों धमतरी, बालोद, जांजगीर, जशपुरनगर व सिविक सेंटर भिलाई में एटीएम लगाये जा चुके है। इसी प्रकार पीएलआई और आरपीएलआई का कायर् सभी डाकघरों में नई टेक्नालाॅजी की सहायता से किया जा रहा है ।
विभाग ने कुछ नई योजनाएं भी शुरू की है। इसी कडी में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा भारतीय डाक विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ परिमडंल में रायपुर जीपीओ में जनवरी 2017 से किया गया है। जिसमें अभी तक कुल 5.43 लाख खाते खोले जा चुके हैं। छत्तीसगढ में अंबिकापुर, दुगर्, राजनादंगाव, राजकिशोरनगर, जाजंगीर, कोरबा व रायगढ़ जिले में पासपोटर् सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया जा चुका है। बस्तर एवं दुगर् संभाग के एल.डब्ल्यू.ई. जिलों में 740 शाखा डाकघर खोले जा चुके है। रायपुर, दुगर्, रायगढ़ एवं बस्तर संभाग के 484 ग्राम पंचायतों में महानिदेशालय से निदेर्श प्राप्त होने के उपरान्त 484 शाखाडाकघर खोला जाना प्रस्तावित है।