कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम, मरीन ड्राईव पर रहेंगे रमन व धरम
HNS24 NEWS February 25, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी 26 फरवरी को पूरे प्रदेश एवं देशभर में कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम रखने जा रही है। यह कार्यक्रम प्रदेशभर में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा।
भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी लोकेश कावड़िया ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तहत कल 26 फरवरी को जिला, मंडल और बूथ स्तर पर कमल रंगोली और दीप-प्रज्जवलन (कमल ज्योति) का कार्यक्रम होगा। मंडल स्तर पर दो बड़े कार्यमक्रम होंगे जहां पांच-पांच सौ दीप प्रज्जवलन किए जाएंगे और हर बूथ पर 15-15 दीप प्रज्जवलन के साथ यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम प्रभारी कावड़िया ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्साहित कर ‘फिर एक बार – मोदी सरकार’ के लिए संकल्पित करना है। सभी कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश, जिला और मंडल पदाधिकारियों के साथ ही सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और पूर्व जनप्रतिनिधि बतौर मुख्य अतिथि अपने-अपने क्षेत्रों में शामिल होंगे। यह भी ज्ञात हो कि पूरे देश में यह कार्यक्रम होने जा रहा है व हर बूथ लेवल पर हर कार्यकर्ता दीप प्रज्वलित कर अपने-अपने घर के सामने कमल फूल की रंगोली बनाएंगे।
रायपुर के मरीन ड्राईव पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम की शुभारंभ करेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म