ट्रैक्टरों के जरिए खीरी के लिए निकल रहे किसान, BKU के एलान के बाद किसानों के जत्थे निकले, लखीमपुर खीरी में कल किसानों का जमावड़ा, लखीमपुर खीरी में हालात बिगड़ सकते हैं, यूपी के किसानों में भारी नाराजगी
HNS24 NEWS October 4, 2021 0 COMMENTSलखनऊ- लखीमपुर कांड का पश्चिम यूपी में उबाल, बड़ी तादात में ट्रैक्टरों से किसान रवाना हुए, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर से किसान रवाना, ट्रैक्टरों के जरिए खीरी के लिए निकल रहे किसान, BKU के एलान के बाद किसानों के जत्थे निकले, लखीमपुर खीरी में कल किसानों का जमावड़ा, लखीमपुर खीरी में हालात बिगड़ सकते हैं, यूपी के किसानों में भारी नाराजगी है।
➡लखनऊ- लखीमपुर खीरी कांड का भारी विरोध, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किसानों का हल्ला बोल, अलग-अलग जिलों में किसान संगठन सड़क पर उतरे, पीलीभीत में किसान संगठनों की पुलिस से झड़प, राजधानी लखनऊ में भी किसान सड़क पर उतरे, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर किसानों का प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई।
➡गाजियाबाद- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, लखीमपुर खीरी कांड पर बोले राकेश टिकैत, सरकार का क्रूर, अलोकतांत्रिक चेहरा सामने-टिकैत, आंदोलन दबाने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं, सरकार किसान के धैर्य की परीक्षा ना ले- टिकैत, किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं- टिकैत, हत्यारों के खिलाफ केस हो, गिरफ्तारी हो – टिकैत, BJP का एक नेता घर से निकलने नहीं देंगे- टिकैत।
➡लखनऊ- BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का ट्वीट, लखीमपुर खीरी कांड पर बोले सतीश मिश्रा, अन्नदाताओं के साथ BJP की क्रूरता- सतीश, अन्नदाताओं पर क्रूरता, शर्मसार करने वाली, किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा-सतीश, हम किसानों के साथ थे, हैं और हमेशा रहेंगे।
➡गाजियाबाद- लखीमपुर खीरी कांड को लेकर बड़ी खबर, संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से मांग की, मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त करने की मांग, मंत्री के बेटे आशीष पर केस दर्ज करने की मांग, आशीष और उसके दोस्तों पर केस की मांग, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच हो, मामले की जांच यूपी के बाहर कराने की मांग, कल देशभर में किसान कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे।
➡लखनऊ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का ट्वीट, लखीमपुर खीरी कांड को लेकर किया ट्वीट, खीरी की घटना दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण- शिवपाल, सत्ता सत्याग्रह को निर्ममता से कुचल रही-शिवपाल, किसानों को रौंदने की बर्बरता की गई-शिवपाल।
➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, लखीमपुर खीरी कांड पर बोले अजय लल्लू, किसानों पर अंग्रेजों की तरह अत्याचार हो रहा-लल्लू, अत्याचार और दमन पर उतरी भाजपा – लल्लू, आतंकवादी कहने वाले अब जान लेने पर उतारू- लल्लू, केन्द्रीय मंत्री की तत्काल बर्खास्तगी हो-लल्लू, किसानों की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी हो-लल्लू, घटना की न्यायिक जांच हो – अजय कुमार लल्लू।
➡लखनऊ- सुपरटेक मामले में गठित कमेटी का मामला, सरकार द्वारा गठित टीम ने जांच रिपोर्ट सौंपी, नोएडा प्राधिकरण के 26 अफसरों की अनियमितता, 26 अफसरों में से 2 की मृत्यु हो चुकी है, 20 अफसर रिटायर हो चुके, जबकि 4 सेवारत हैं, सेवारत सभी अफसरों को निलंबित किया गया था, सभी अधिकारियों, सुपरटेक के 4 निदेशकों पर केस, 2 आर्किटेक्ट के खिलाफ विजिलेंस जांच के लिए FIR।
➡लखनऊ-बप्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का ट्वीट, लखीमपुर खीरी कांड को लेकर किया ट्वीट, खीरी की घटना दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण- शिवपाल, सत्ता सत्याग्रह को निर्ममता से कुचल रही-शिवपाल, किसानों को रौंदने की बर्बरता की गई – शिवपाल।
➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, सीएम ने लखीमपुर घटना की निंदा की, इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम, इस घटना के तह में सरकार जाएगी-CM, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी- सीएम, एसीएस नियुक्ति,कार्मिक जांच कर रहे- CM, एडीजी एलओ,आईजी लखनऊ मौके पर हैं-CM, लखनऊ मंडलायुक्त मौके पर जांच कर रहे-CM, क्षेत्र के सभी लोग अपने घरों में रहें – सीएम, सभी लोग जांच, कार्रवाई का इंतजार करें- CM।
➡लखनऊ- कल लखीमपुर खीरी जाएंगी प्रियंका गांधी, पीड़ित किसानों से मिलेंगी प्रियंका गांधी, कल राहुल गांधी भी लखीमपुर जा सकते हैं, प्रियंका कल सुबह 6 बजे लखीमपुर जाएंगी,आज रात 9.15 बजे लखनऊ पहुंचेंगी प्रियंका।
➡प्रयागराज- SOG और मेजा थाने की संयुक्त कार्रवाई, अन्तर्राजीय दो गैंग का किया खुलासा, 10 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 22 किलो चांदी, 95 ग्राम सोना बरामद, शाहजहांपुर के रहने वाले हैं सभी अभियुक्त,कबाड़ बीनने के बहाने दुकानों की करते थे रेकी, रात में शटर तोड़कर दुकानों में करते थे चोरी, अभियुक्तों पर कई जिलों में दर्ज हैं दर्जनों केस, पसना पुल के पास से सभी को किया गिरफ्तार।
➡बलिया- लखीमपुर की घटना पर नेता प्रतिपक्ष का बयान, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने दिया बयान, ‘बीजेपी सरकार वोट के लिए हिंसा पर उतारू है’, लाशों पर राजनीति करके सरकार बनाना चाहते हैं-रामगोविंद, सपा पहले से ही किसानों के समर्थन में है–रामगोविंद।
➡फर्रुखाबाद- बुजुर्ग का सड़क के किनारे झाड़ियों में मिला शव ,बीते 7 दिनों से बुजुर्ग घर से था गायब, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, बेटे ने हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप, नवाबगंज थाने के बीरपुर गांव के किनारे का मामला।
➡बुलंदशहर- वाहन ओवरटेक करने को लेकर हुआ विवाद, 3 युवकों को कई लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है मामला, जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया।
➡पीलीभीत- तेज रफ्तार रोडवेज और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर, हादसे में एक की मौत चार की हालत गंभीर, पुलिस ने सभी घायलों को भेजा अस्पताल, हादसे के बाद हाइवे पर लगा लंबी जाम, जहानाबाद थाने के शाही चौकी के पास की घटना।
➡मुजफ्फरनगर- लखीमपुर खीरी कांड पर किसानों में गुस्सा, किसानों ने पानीपत-खटीमा मार्ग पर लगाया जाम, लखीमपुर में किसानों की हत्या की गई- किसान, किसान लखीमपुर कांड को लेकर धरने पर बैठे, शहर कोतवाली के पिन्ना में किसानों का जाम।
➡शामली- बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने हत्या की,युवक की हत्या से कस्बे में फैली सनसनी, युवक की हत्या से परिजनों में मचा कोहराम, शामली में कांधला के रेलवे मार्ग पर मर्डर।
➡मेरठ- पंचायत के लिए सिसौली में हो रहा है ऐलान, कई गांवों में किसानों से पंचायत में आने की अपील, रात में ही नरेश टिकैत करेंगे किसान पंचायत, पंचायत में कल के प्रदर्शन, धरना के लिए फैसले होंगे।
➡लखनऊ- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी लखीमपुर जा सकते हैं, कल पीड़ित किसानों से मिलने जा सकते हैं जयंत, तिकुनिया में पीड़ित किसानों से मिलेंगे जयंत चौधरी।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन, सम्मेलन में सीएम योगी चीफ गेस्ट होंगे, 3 बजे डिफेंस एक्सपो मैदान में होगा सम्मेलन।
➡मुजफ्फरनगर- नरेश टिकैत ने इमरजेंसी पंचायत बुलाई, बड़ी संख्या में किसान नेता पंचायत में पहुंचे, लखीमपुर में हुए बवाल पर इमरजेंसी पंचायत, मुजफ्फरनगर के सिसौली में बुलाई पंचायत।
➡लखनऊ- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर लखीमपुर जा रहे हैं, चन्द्रशेखर आजाद लखीमपुर के लिए रवाना हुए, तिकुनिया में पीड़ित किसानों से मिलेंगे चंद्रशेखर।
➡लखनऊ- संयुक्त किसान मोर्चा ने किया बड़ा एलान, कल देशभर में किसानों का धरना-प्रदर्शन, डीएम दफ्तर के बाहर किसान धरना देंगे, लखीमपुर खीरी कांड का विरोध करेंगे किसान।
➡लखीमपुर खीरी में इंटरनेट बंद किया जा रहा, खीरी में जियो की नेट सेवा अगले आदेश तक बंद, जियो ग्राहकों को मोबाइल पर संदेश भेजा गया।
➡लखनऊ- सतीश चंद्र मिश्रा कल लखीमपुर खीरी जाएंगे, तड़के 4 बजे लखीमपुर खीरी जाएंगे सतीश मिश्रा, पीड़ित किसानों से सतीश मिश्रा मुलाकात करेंगे।
➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंचीं, कल सुबह लखीमपुर जाएंगी प्रियंका गांधी, आज शीला कौल के आवास पर रहेंगी प्रियंका।
➡लखनऊ- भूपेश बघेल कल लखीमपुर जाएंगे, छत्तीसगढ़ के सीएम कल लखीमपुर जाएंगे, पीड़ित किसानों से मिलेंगे भूपेश बघेल, यूपी में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक हैं बघेल।
मेरठ- सिवाया टोल प्लाजा पर किसानों ने संजीव बालियान को रोका, जताया विरोध, मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रहे थे केन्द्रीय मंत्री।