महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर तीसरी वाहिनी छसबल के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उनके कार्यो को याद व नमन करते हुए खारुन नदी के रिवर व्यू की सफाई का चलाया गया अभियान
HNS24 NEWS October 2, 2021 0 COMMENTSरायपुर : महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर तीसरी वाहिनी छसबल के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उनके कार्यो को याद व नमन करते हुए खारुन नदी के रिवर व्यू की सफाई का चलाया गया अभियानतीसरी वाहिनी के सेनानी धर्मेन्द्र सिंह भापुसे के निर्देशन में 02 अक्तूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर उनके द्वारा भारत वर्ष के प्रति किये गए सराहनीय कार्यो को याद व नमन करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तर्ज पर खारुन नदी के रिवर व्यू का सफाई किया गया।
उक्त अभियान में धर्मेन्द्र सिंह भापुसे सेनानी, वर्षा मिश्रा उप सेनानी, विजय तिर्की सहायक सेनानी, मिलमन मिंज, शके पी जोशी, प्रेमलाल अहिरवार, हरनाथ विमल सीसी, चंद्रशेखर तिवारी सूबेदार अ, संतोष साहू, चेतराम एक्का, उनि अ, नीरज पारा, विनोद मिश्रा, मनप्रसाद पीसी, सुनील शुक्ला,दिनेश कोशल एपीसी, विनोद विश्वकर्मा, कमलेश यदु, हेमा, रश्मि सउनि अ एवं बटालियन के जवानों का विशेष योगदान रहा।
धर्मेंद्र सिंह भापुसे सेनानी द्वारा बटालियन के अधिकारी /कर्मचारियों को परिसर व खारून नदी के तट की नियमित साफ सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही खारुन नदी के तट पर सौन्दरीकरण के तहत गुमटी के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।