स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने किया चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
HNS24 NEWS October 1, 2021 0 COMMENTSदुर्ग 01 अक्टूबर 2021 : आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कॉलेज केंपस का दौरा किया। यहां पहुँचकर उन्होंने सर्वप्रथम स्व. चन्दूलाल चंद्राकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें सादर नमन किया, इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने उपलब्ध व्यवस्थाओं और अधोसंरचना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डीन, रेसिडेंट डॉक्टर एवं सीनियर डॉक्टर्स के रहने की फैसिलिटी एवं हॉस्टल सुविधा आदि के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने यहां पर उपलब्ध अधोसंरचना एवं विस्तार की संभावनाओं के संबंध में भी चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि यहां हर संभव सुविधाएं विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने रोड कनेक्टिविटी आदि से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की। इसके साथ ही कॉलेज के लिए पर्याप्त भूमि की उपलब्धता आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल छात्रों के हित में जो भी किया जाना है उसके लिए कार्रवाई जल्दी से जल्दी पूरी करनी है, यह प्रक्रिया काफी तेज की जा रही है और हर 15 दिन में इसकी समीक्षा करते रहें ताकि कॉलेज का कार्य शीघ्रता से बढ़ाया जा सके। इस दौरान कलक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र पूरे भी मौजूद थे उन्होंने अब तक की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सेटअप आदि की जानकारी भी ली दी इस दौरान अपर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे दौरान डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन डॉ विष्णु दत्त भी मौजूद रहे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में भविष्य में विस्तार की संभावनाओं के अनुकूल अभी से तैयारी की जाए ताकि यहां से मेडिकल शिक्षा को अधिक विस्तार मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कनेक्टिविटी पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यहां की कनेक्टिविटी अधिकारिक रूप से सुलभ हो ताकि लोगों को यहां तक पहुंचने के लिए न्यूनतम दूरी तय करनी पड़े। उन्होंने भूमि की उपलब्धता आदि विषयों पर भी तथा मेडिकल कॉलेज के फ्लोर एरिया आदि की स्थिति पर भी चर्चा की। अधिकारियों ने फ्लोर एरिया और प्लिंथ एरिया आदि की जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया सुपेला अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों से पूछा कैसा हो रहा इलाज
चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कॉलेज का अवलोकन कर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय पहुँचे, यहाँ उन्होंने स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके उपरांत उन्होंने चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति देखी, यहां पर उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा की यहां उन्होंने ट्रीटमेंट, दवाओं की उपलब्धता, खाने-पीने की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी ली। मरीजों से उन्होंने पूछा की दवाएं मुफ्त मिल रही है या नहीं। मरीजों ने बताया कि दवा और खाना-पीना मुफ्त में मिल रहा है यहां अस्पताल में अच्छी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने यहां रिनोवेशन कार्य की भी प्रशंसा की। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि यहां अतिरिक्त बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तथा डीएमएफ के माध्यम से यह कार्य कराए गए हैं। पहले अस्पताल में काफी सीपेज की शिकायतें थी जो शिकायतें ठीक हो गई है। अस्पताल में आधारभूत संरचना को ठीक करने के लिए एवं पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने यहां ओपीडी की संख्या आदि के संबंध में भी जानकारी ली तथा डॉक्टरों से कहा कि यह भिलाई के बीचो बीच स्थित बड़ा हॉस्पिटल है यहां मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें तथा किसी भी तरह की अतिरिक्त जरूरत हो तो इस संबंध में शासन को अवगत कराएं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम