समय का हवाला लेते पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान .. कहा समय आने दीजिए
HNS24 NEWS October 1, 2021 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : ढाई ढाई साल का फार्मूला अभी भी है बरकरार । पूरे देश में छत्तीसगढ़ है चर्चित। छत्तीसगढ़ के जनता के मन में उठ रहा है सवाल कि कौन होगा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हालांकि छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं लेकिन ढाई ढाई साल का फार्मूला ने सवाल खड़ा कर दिया है और इस सवाल को हवा दे रहा है विधायकों बार बार के दिल्ली दौरा।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे कांग्रेस राजीव भवन..उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर चर्चा की। विधायकों के दिल्ली दौरे पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा विधायक अपने नेताओं से मुलाकात करने गए हैं। हर कोई हाई कमान से मिलना चाहता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव दोनों ने कहा है और हम भी कहते हैं कि अगर कोई जाना चाहता है तो जा सकते हैं कोई जाना चाहते किसी को कोई बंदिश नहीं है जो जाना चाहते हो जा सकते।
छ ग के विधायक बृहस्पत सिंह लगातार अनुशासनहीन बयान पर बोले मोहन मरकाम कहा मीडिया में जो बात आई है वह संगठन के संज्ञान में है और जो बातें हैं भविष्य में सब का अनुमोदन करेगी पार्टी और समय का हवाला लेते पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम मीडिया के सवालों से बचने के लिए कहा समय आने दीजिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय