थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे 02 अपचारी बालक गिरफ्तार
HNS24 NEWS September 27, 2021 0 COMMENTSमंदिर हसौद – पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर लगाम कसने के मद्देनजर रायपुर पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 26-27.09.21 की दरम्यानी रात थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा रात्रि गश्त ड्यिूटी की जा रहीं थी। इसी दौराना थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित गुजरा पेट्रोलपंप के पास 05 व्यक्ति संदिग्ध हालत घूमते मिले। पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों से बातचीत का प्रयास करने पर सभी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ने के दौरान 02 अपचारी बालकों को पकड़ने में सफलता मिली तथा शेष 03 व्यक्ति फरार हो गए। पकड़े गए दोनों की अपचारियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 नग धारदार हथियार, 01 नेल कटर एवं नट कील मिला। जिस पर दोनों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा बताया गया कि सभी पांचों व्यक्ति मिलकर किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे थे। फरार तीनों व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जाकर उनको भी पकड़ने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
पूछताछ में दोनों अपचारी बालकों द्वारा थाना आरंग क्षेत्र में चार पहिया वाहन चोरी करना भी स्वीकार किया गया है। चार पहिया वाहन चोरी के प्रकरण में थाना आरंग में धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें अब तक अपचारियों को ना तो चिन्हांकित किया जा सका था और ना ही उनकी गिरफ्तारी हुई थी। इस प्रकार पुलिस की सजगता, तत्परता एवं स्फूर्ति से एक बड़ी घटना को कारित होने के पूर्व रोकने के साथ ही थाना आरंग में दर्ज चोरी के प्रकरण का निकाल भी किया गया।
उक्त कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा निरीक्षक विरेन्द्र चन्द्रा थाना प्रभारी मंदिर हसौद, आरक्षक क्रमांक पुरोहित कोशले एवं आरक्षक राजैश वर्मा को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।