आबकारी विभाग रायपुर की जबरदस्त कार्यवाही अवैध शराब फैक्टरी का किया भंडाफोड़ : विधानसभा थाना क्षेत्र
HNS24 NEWS September 25, 2021 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी आबकारी विभाग रायपुर की जबरदस्त कार्यवाही अवैध शराब फैक्टरी का किया भंडाफोड़।फ़ॉर सेल इन मध्य प्रदेश मदिरा एवम शराब निर्माण सामग्री जब्त।
महिंद्रा बोलेरो डी आई प्लस क्रमांक CG 10 A B 3780 जब्त कीमती लगभग 8 लाख*
*2000 नग बोटल गोवा स्परिट ऑफ स्मूथनेश WHISHKY FOR SALE IN madhypradesh कुल 360 बल्क लीटर मदिरा एवं 05 बल्क लीटर ओ पी ,केरामल रंग,ढक्कन,ढक्कन सील करने की मशीन सहित खाली कार्टून जब्त।
सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25/09/2021 को तड़के सुबह रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रायपुर बलौदा बाजार मार्ग में जीरो पॉइंट विधान सभा चौक के पास एक संदिग्ध वाहन महिंद्रा बोलेरो CG 10 A B 3710 की तलाशी लेने पर वाहन में भरी 40 पेटियों में भरी 2000 नग कुल 360 बल्क लीटर गोवा फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश WHISHKY एवं आयुष मोटर सर्विस सेंटर विधानसभा से शराब निर्माण सामग्री जब्त कर आरोपी सतनाम सिंह पिता अमरीक सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी धनसूली थाना विधानसभा रायपुर निवासी को पकड़ कर आरोपियों के विरुद्ध 34(1) च, ज,34(2),59 क के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ,गिरफ्तार आरोपी से पूछ ताछ करने पर मध्यप्रदेश जाकर लाना बताया । प्रकरण को प्रकाश में लाने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग, जी आर आड़े आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर , मुख्य आरक्षक संतोष दुबे,पुरषोत्तम साकार,आरक्षक सुमीत शर्मा , साथ रहे। प्रकरण के दौरान विधानसभा पुलिस थाना के A S I जगदम्बा तिवारी,प्रधान आरक्षक नीलमणि साहू,आरक्षक लुकेस्वर वर्मा एवं शेख हुशेंन साथ रहे ।