भिंड में एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में हुआ शॉर्ट एनकाउंटर
HNS24 NEWS September 25, 2021 0 COMMENTSपारस राठौर : भिंड : भिंड जिले के मालनपुर एरिया में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाश की सीधी भिड़ंत हो गई। पुलिस को सूचना मिली शैतान सिंह उर्फ अंकित पुत्र राजवीर सिंह भदौरिया ग्राम परौसा थाना गोरमी अपने एक साथ के साथ वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस पर एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी कमलेश खरपरे के निर्देश पर टीम गठित की गई। रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह और साइबर सेल में पदस्थ SI शिवप्रताप ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। दोनों बदमाशों ने पुलिस को पीछा करता देखा बाइक से भिंड सीमा से बाहर होने के लिए ग्वालियर की तरफ भागे। वे सीधे मालनपुर पहुंचे। यहां पुलिस द्वारा पहले से ही मालनपुर में चेकिंग शुरू कर दी थी।
पुलिस की चेकिंग देख दोनों बदमाश इंडस्ट्रीज एरिया की ओर भाग खड़े हुए। यहां दोनों बदमाश एक खंडहर बिल्डिंग में छिपना चाहते थे। दूसरी ओर से मालनपुर थाना पुलिस के साथ SDOP नरेंद्र सोलंकी भी पहुंच गए। पुलिस से दोनों तरफ से घिरा देख बदमाशों ने बाइक छोड़कर एक गिट्टी के ढेर की ओट ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
रात करीब 11 बजे दोनों बदमाशों से पुलिस की सीधी भिड़ंत हुई। इस शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस की गोली बदमाश शैतान सिंह के पैर में जा लगी। इसके बाद शैतान सिंह व उसका साथी इंद्रजीत सिंह भदौरिया को दबोच लिया गया। पुलिस को मौके से बाइक, 12 बोर की अधिया और कारतूस बरामद हुए हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल