छत्तीसगढ़ : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व विधायक नवीन मारकंडेय के साथ सरकार के इशारे पर पुलिसिया दमन का निंदा किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। जिसे कुचलने का प्रयास कांग्रेस की सरकार लगातार कर रही है। केवल मात्र दो महीने के कार्यकाल में ही जिस तरह बदले की कार्रवाई हो रही है इससे प्रदेश में स्थिति भयावह लगातार बनती जा रही है।
मोर्चे ने की मांग : आरंग के पूर्व विधायक मारकंडे के साथ हुए पुलिसिया कार्रवाई की अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले सहित पदाधिकारियों ने निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी के डीएनए में तानाशाही-भाजपा
रायपुर भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व विधायक नवीन मारकण्डेय के साथ पुलिस की बर्बरता पूर्वक कार्रवाई भूपेश सरकार की बदलापुर की राजनीति की एक नयी कड़ी है। उन्होंने कहा कि आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस पार्टी के डीएनए में तानाशाही है जिसका उदाहरण आज की यह घटना है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में बदलापुर की राजनीति की सूत्रधार रही है, चाहे अजीत जोगी हो या भूपेश बघेल दोनों में समानताएं हैं। सन् 2003 तक व अभी का 2 माह का कार्यकाल छत्तीसगढ़ के इतिहास पर कालिख साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि बदलेश को मालूम होना चाहिए कि जिस भवन का उद्घाटन पहले हो चुका था उसे फिर उद्घाटन करने की क्या आवश्यकता थी। भाजपा सरकार के कार्यों को अपना बनाने की बजाय भूपेश सरकार भवन बनाए और अपना नाम जबरन श्रेय लेने और उसका विरोध करने पर पूर्व विधायक के साथ मारपीट करने की भाजपा भत्र्सना करती है।
विधि प्रकोष्ठ की बैठक होगी
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की बैठक 24 फरवरी को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रात: 11 बजे आयोजित की गई है। इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, दिल्ली से आये वरिष्ठ अधिवक्ता चेतन शर्मा, निरज शर्मा, अवधेश सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लोकसभा चुनाव में विधि प्रकोष्ठ की भूमिका पर चर्चा होगी। इस मौके पर विधि प्रकोष्ठ संयोजक नरेश गुप्ता सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।