अंतागढ़ : अन्तागढ़ को जिला का दर्जा दिलाने 36 वे दिन प्रदर्शन जारी है। कल बारिश में भीगते रहे आंदोलनकारी ,प्रशासन बारिश के रुकने का इंतजार करता रहा था।नाराज़ प्रदर्शनकारी वापस लौटे, प्रशाशन आंदोलनकारियो के पीछे प्रदर्शन स्थल पर पहुचे थे।एस.पी.वैध , (अतिरिक्त कलेक्टर कांकेर ने बताया।
पूरा मामला :
अंतागढ़ को जिला का दर्जा देने के लिए पिछले 36 दिनों से आन्दोलन में बैठे है ,रोजाना अंतागढ़ में हजारो कि संख्या में रैली निकाली जा रही है ,आसपास के 56 ग्राम पंचायत अंतागढ़ को जिला का दर्जा देने के लिए समर्थन रैली निकाल कर ज्ञापन दे रहे है ,
इतने दिनों के बाद कुम्भकरणी नींद से आज जिला प्रशासन जागा और आंदोलनकारियो से मिलने धरना स्थल पहुंचा , मिलने का जगह जिला प्रसाशन से आये दो अधिकारियो अतिरिक्त कलेक्टर कांकेर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर ने निर्धारित कर अंतागढ़ जपनद पंचायत का चयन किया गया था आन्दोलनकारी जनपद पंचायत पहुच देर तक इंतजार करते रहे इसी बीच तेज़ बारिश शुरू हो गई , आन्दोलनकारी तस से मस नही हुए ,और तेज़ पानी में भीगते हुए अंतागढ़ जिला निर्माण का नारा लगाते रहे , काफी देर बाद भी जब दोनों अधिकारी जनपद पंचायत अंतागढ़ नही पहुचे तो नाराज होकर आंदोलनकारी वापस अपने मंच कि ओर लौट गये , दोनों अधिकारियो को जैसे ही इस बात कि जानकारी लगी तो अधिकारी जनपद पंचायत पहुचे और प्रदर्शनकारी के पीछे पीछे धरना स्थल पर पहुच गये प्रदर्शनकारीयों से आधिकारियो कि वार्ता विफल रही है दोनों अधिकारियो ने अपनी बात स्पस्ट तौर से नही रखा तो वही आंदोलनकारी ने कह दिया , ये आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा और विधानसभा चुनाव में चुनाव का बहिस्कार भी किया जाएगा ।