बृजमोहन अग्रवाल में उठाया वर्ष 2019 -20 में धान खरीदी व मिलिग में भारी अफरातफरी का मामला
HNS24 NEWS March 1, 2021 0 COMMENTSरायपुर :दिनांक 1 मार्च भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सहकारी समिति के माध्यम से धान खरीदी का मामला सदन में उठाया बृजमोहन अग्रवाल ने सहकारिता मंत्री से एक प्रश्न के माध्यम से जानना चाहा कि वित्तीय वर्ष 2,000 1920 में कितनी सहकारी समितियों के माध्यम से कितना धान खरीदी गया गया इन वर्षों में कस्टम मिलिंग के लिए कितने धान का उठा हुआ कितना उठाओ शेष है वह कितना चावल जमा करना था और कितना चावल जमा हुआ आदिम जाति विकास मंत्री ने सदन में जानकारी दी कि 1920 में 83 लाख 94 हजार 590 मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई है जिसमें से सिर्फ 51 लाख 70 हजार मेट्रिक टन धानका उठाओ किया गया है भारतीय खाद्य निगम वह नागरिक आपूर्ति निगम में कूल 56 लाख 65 हजार मेट्रिक टन चावल जमा किया जाना था किंतु 16 फरवरी 2021 तक कस्टम मिलिंग का मात्र 54 लाख 1 हजार मेट्रिक टन चावल जमा किया गया है
अग्रवाल ने कहा है कि वर्ष 2019 20 के उपार्जन धान में 32 लाख 24 हजार 590 मैट्रिक टन धान का मिलिंग ना होना जहां दुर्भाग्य जनक है वही एक बड़े भ्रष्टाचार की ओर अंकित कर रहा है उसी प्रकार 2 लाख 64 हजार मेट्रिक टन चावल का अब तक जमा ना हो पाना दुर्भाग्य जनक की स्थिति है आखिर इसके लिए दोषी कौन है