November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : दिनांक 23 फरवरी, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम.डी शिव अनंत तायल ने आज स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों ए्वं गत बैठक में दिये गए निर्देश पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की। तायल ने कुछ प्रकरणों में अनावश्यक विलंब पर कड़े तेवर दिखाते हुए आगाह किया कि समयबद्ध कार्यों में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नही की जाएगी और जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही होगी। दिनांक22 फरवरी 2019 को बैठक में बताया गया कि नरैय्या तालाब सौदर्यीकरण हेतु कार्यादेश जारी किया जा चुका है , एवं अब शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में रिक्त व अनुपयोगी शासकीय भू-खण्ड की जानकारी भी मांगी है। उन्होंने इन रिक्त भूखंडों पर नागरिक जरुरतों के अनुसार विकास योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने “वन रायपुर एप्प” को निदान-1100 से जोड़कर लोक सेवा गारंटी जैसी योजनाओं को सिंगल प्लेटफाॅर्म पर नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने कहा है।  तायल ने बूढ़ा तालाब जीर्णोंद्धार योजना,तेलीबांधा शुद्धिकरण व ई.ए.सी. काॅलोनी विकास योजना सहित सभी प्रोजेक्ट की बारीकी से समीक्षा की एवं कार्य योजनाओं से जुड़े सलाहकार एजेंसियों को भी समयबद्ध रणनीति के तहत मिशन मोड पर त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैै। बैठक में स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक अविनाश भोई सहित सभी विभागों के योजनाओं से जुड़े सभी अभियंता,सलाहकार एजेंसी के प्रमुख उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT