माड़ डिविजन अन्तर्गत इन्द्रावती एरिया कमेटी के माओवादी दम्पत्ति का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण
HNS24 NEWS September 16, 2021 0 COMMENTSबीजापुर :पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुंदरराज पी. के दिशा निर्देशन में क्षेत्र में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् माड़ डिविजनल कमेटी अन्तर्गत इन्द्रावती एरिया कमेटी के मिलिट्री प्लाटून नम्बर 16 के सदस्य फागु कोवासी पिता जटेल कोवासी उम्र 26 वर्ष निवासी बोड़गा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर एवं किसान आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) सदस्या मोतीन कोवासी पति फागु कोवासी उम्र 25 वर्ष निवासी बोड़गा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ने आज दिनांक 15.09.2021 को उप महानिरीक्षक केरिपु बल बीजापुर कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, अति0पुलिस अधीक्षक बीजापुर डाॅ0पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम, के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया । छ0ग0 शासन की माओवादी की समर्पण नीति के तहत् फागु कोवासी के धारित पद पर 2.00 लाख का ईनाम घोषित है ।
फागुराम कोवासी मिलिट्री प्लाटून नम्बर 16 सदस्य
माओवदी संगठन में कार्य का विवरण : वर्ष 2005 में इन्द्रावती एरिया कमेटी में सीएनएम पार्टी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया । वर्ष 2005 से 2010 तक सीएनएम पार्टी सदस्य के रूप में कार्य किया । जुलाई 2010 में इन्द्रावती एलओएस में पीएलजीए सदस्य का कार्य सौंपा गया, जहां 04 माह कार्य करने के बाद मिलिट्री प्लाटून नम्बर 16 में सदस्य के रूप में कार्य दिया गया । संगठन में 303 रायफल रखता था ।
माओवादी घटना में शामिल
1. वर्ष 2011 में ग्राम पुतनार जिला नारायणपुर मेे पुलिस पाटी पर एम्बुश लगाकर हमला मेें शामिल घटना में 01 जवान शहीद
2. वर्ष 2012 को ग्राम कोहकामेटा थाना सोनपुर जिला नारायणपुर गश्ती दल के उपर वापसी के समय आईईडी विस्फोट कर हमला करने मेे शामिल, घटना में 03 जवान शहीद
3. वर्ष 2014 को ग्राम भटबेडा थाना ओरछा जिला नारायणपुर के जंगलों में पुलिस माओवादी बीच मुठभेड़ में शामिल, घटना में 01 जवान शहीद
4. वर्ष 2016 में फुण्डरी और बोदली के बीच आईईडी लगाते समय विस्फोट होने से माड़ डिविजन कमाण्ड इंचार्ज सुनिल के सिर में चांेट लगने से मौत एवं फागु कोवासी के दाहिने हाथ की दो उंगलिया कट गई ।
5. वर्ष 2019 को ताड़बल्ला जिला बीजापुर माओवादी प्रशिक्षण कैम्प पर पुलिस माओवादी के बीच मुठभेड़ में शामिल, उक्त घटना में प्रशिक्षण करने वाले 10 माओवादी मारे गये ।
मोतीन कोवासी केएएमएस सदस्या
माओवादी संगठन में कार्य का विवरण : वर्ष 2018 में इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्र्गत ग्राम बोड़गा केएएमएस सदस्या के रूप मेें भर्ती किया गया । वर्ष 2021 तक लगातार केएमएस सदस्या के रूप में कार्य की ।
माआवादियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार, परिवार से दूर रहने आदि से त्रस्त होकर, भारत के सविधान में विश्वास रखते हुये, छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर उपरोक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । समर्पण करने पर इन्हे उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् रूपये 10000-10000 (दस -दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म