पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने आई विधवा महिला की देवर ने भर दी मांग
HNS24 NEWS September 14, 2021 0 COMMENTSडहरपुर गांव: मंदसौर : पारस राठौर : बिहार पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच एक बेहद ही दिलचस्प खबर जहानाबाद से आई है, जहां नामांकन करने के अंतिम दिन महिला प्रत्याशी ने अपने देवर से शादी कर ली. नामांकन करने के बाद गले में माला डालने की जगह प्रत्याशी के देवर ने अपने भाभी की मांग में सिंदूर डालकर शादी रचा ली.मामला जिले के घोसी प्रखंड का है. पंचायत चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक वार्ड सदस्य के नामांकन करने के लिए सोमवार को अंतिम तारीख थी. इसी कड़ी में एक महिला प्रत्याशी वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने प्रखंड कार्यालय पहुंची थी.महिला प्रत्याशी घोसी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के डहरपुर गांव की रहने वाली रेखा देवी हैं. बताया जाता है कि रेखा देवी के पति का निधन दो साल पहले हो चुका था. गांव और आस-पड़ोस के लोगों ने रेखा देवी को चुनाव लड़ने को कहा. पहले तो वो नहीं मानी, लेकिन बार-बार कहने पर वो राजी हो गई. नामांकन के अंतिम दिन वो नामांकन पर्चा भरने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंची.महिला प्रत्याशी के साथ गांव के दर्जनों लोग भी मौजूद थे. साथ में दुलरूआ देवर भी था. सभी लोगों के साथ देने के आश्वासन पर महिला ने नामांकन पर्चा भरा. नामांकन पर्चा भरने के बाद अक्सर उम्मीदवार के गले में लोग माला पहनाते हैं, लेकिन यहां अलग ही नजारा देखने को मिला. नामांकन करने के बाद महिला के देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर डाल कर शादी कर ली.
शादी के बाद महिला प्रत्याशी ने कहा कि इस शादी से मैं काफी खुश हूं. हम दोनों ने नए जीवन की शुरूआत की है. इधर, महिला के ससुर वीरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हमें भी इस शादी से काफी खुशी है. इस शादी से एक महिला को पति मिल गया है और मेरे बेटे को पत्नी मिल गई है. दोनों खुशी-खुशी जीवन गुजार सकेंगे.