November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि धर्मांतरण के विषय में बयानबाज़ी और चुनौती देने का पूरा ठेका शायद शैलेश नितिन त्रिवेदी ने ले रखा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनौती तो देते हैं पर जब उनसे पूछा जाता हैं कि प्रदेश में आपकी सरकार हैं ऐसे में जब सुकमा जिले का पुलिस कप्तान धर्मांतरण को लेकर पत्राचार करता हैं, धर्मांतरण को लेकर गम्भीरता दिखता हैं तब क्यों प्रदेश सरकार पुलिस कप्तान को ही बुलाकर पूछ लेती की मामला क्या हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल धर्मांतरण को लेकर प्रदेश सरकार ही गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण ही हैं कि 24 घण्टे में कार्यवाही की बात करने वाले कांग्रेस के नेताओं को मानपुर क्षेत्र में एक ही गाँव के 25 परिवारों का धर्मांतरण नज़र नहीं आता और वे अपनी राजनीति चमकाने चुनौती देते बयान जारी कर झूठी वाहवाही बटोरना चाहते हैं।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कहा कि 24 घण्टे के अंदर कड़ी कार्यवाही की डींगें हाँकने वाले बताएं कि महीनों बीत जाने पर भी पुलिस कप्तान द्वारा लिखे पत्र पर प्रदेश सरकार गम्भीर क्यों नज़र नहीं आती कहीं दिल्ली के आला नेताओं का दबाव तो नहीं हैं? उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रदेश की शांत आबोहवा में जहर घोलने का प्रयास किया जा रहा हैं, भगवान प्रभु श्री राम के लिए अपशब्दों का प्रयोग तक किया गया हैं उस मामले में 24 घण्टे में कार्यवाही की बात करने वाले नेता बताएं कि कई महिने बित जाने और शिकायत के बाद भी क्यों कार्यवाही नहीं हो रही हैं?

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कहा कि चुनौती देने वाले कांग्रेस के नेता पहले अपनी आपसी चुनौतियों से निपट लें और पुलिस कप्तान से पूछ लें और साहस हो दिल्ली दरबार का दबाव ना हो तो कार्यवाही कर के दिखाएं ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT