November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर 7 सितंबर। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में कानून व्यवस्था के विषय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी आईजी एवं एसपी की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिये छोटी-छोटी घटनाओं पर संज्ञान लेने और उन्हें रोकने की जरूरत है। आप सभी को बेसिक पुलिसिंग करने की आवश्यकता है। यदि बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान दिया जाए तो बड़ी घटनाओं को आसानी से रोका जा सकता है। आप सभी को अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है। सूचनाएं मिलने पर तत्काल रिस्पॉन्स करिये और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दें।

अवस्थी ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करे। सभी संप्रदाय के नागरिकों की रक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी है। डीजीपी ने कहा कि सभी एसपी स्वयं थानों का औचक निरीक्षण करें और वहां बैठकर लोगों की शिकायतें भी सुनिये। आपके क्षेत्र में जितने भी आदतन गुंडे- बदमाश हैं उनकी लिस्ट बनाकर सख्त कार्रवाई करें।
डीजीपी ने निर्देश दिये कि कानून-व्यवस्था मजबूत रखने के लिये लगातार पेट्रोलिंग करिये और संवेदनशील इलाकों में स्वयं निरीक्षण करिये। बेसिक और इंपेक्टफुल पुलिसिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जिससे आम नागरिकों के मन में विश्वास और अपराधियों में भय व्याप्त रहे। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन आ रहा है, इसके मद्देनजर विशेष अहतियात बरतने की जरूरत है। महिला, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा करना पुलिस की प्राथमिकता होना चाहिए। उन्होंने कर्तव्य के प्रति लापरवाह थानेदारों पर त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT