आदिवासियों के हित में कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार-मंत्री डॉ. डहरिया
HNS24 NEWS August 30, 2021 0 COMMENTSरायपुर 30 अगस्त 2021/ नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आज आरंग के शीतला चौक में सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरगुजा से लेकर बस्तर तक आदिवासी समाज निवास करते हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार ने आदिवासियों के हित में कदम उठाते हुए उनके विकास के लिए योजनाएं बनाई है। तेंदूपत्ता खरीदी से लेकर वनोपज खरीदी की संख्या में वृद्धि और मूल्य में भी वृद्धि की है। राजधानी की पहचान जयस्तम्भ चौक और कोडार डेम का नामकरण शहीद वीरनारायण सिंह के नाम पर रखा। मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में आदिवासी समाज की विशेष भूमिका है।
कार्यक्रम में मंत्री डॉ डहरिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। सूखा प्रभावित किसानों के लिए प्रति एकड़ 9 हजार की राशि की घोषणा भी की है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने आरंग क्षेत्र में आदिवासी समाज के विद्यार्थियों के लिए अलग से छात्रावास हेतु पहल करने की बात कहते हुए सर्व आदिवासी समाज के भवन के लिए 15 लाख की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद , नरसिंग साहू,उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद, कोमल सिंह साहू, भारती देवांगन, पार्षद धनेश्वरी खिलावन निषाद, एल्डरमेन राजेश्वरी साहू, समोखन छेदईया अध्यक्ष आदिवासी सेना ब्लाक आरंग, नंदकुमार कंडरा उपाध्यक्ष आदिवासी ब्लाक आरंग, प्रकाश कंड अशोक कुमार कंडरा, रामाधार कंडरा, जगमोहन कंडरा, मोहन कंडरा आदि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म