November 22, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

सूरजपुर : कल 15अगस्त के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 4 नए जिलों की घोषणा की है. इससे जहां एक ओर प्रदेश के कई इलाकों में खुशी की लहर है तो वहीं सूरजपुर में इस फैसले का विरोध भी हो रहा है. जिले के प्रतापपुर इलाके के लोग पिछले कई वर्षों से जिला बनाने की मांग कर रहे थे. 15 अगस्त 2021 को प्रतापपुर जिला घोषित न होने से उनमें काफी निराशा है. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रतापपुर के मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया. साथ ही प्रदेश सरकार, शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस तरह से नाराजगी जताई.

सोशल मीडिया पर चिरमिरी कोरिया में भी जिला को लेकर नाराजगी जताई जा रही है,फेसबुक में पोस्ट पर रहे हैं और मांग की जा रही है कि चिरमिरी में जिला मुख्यालय बनाया जाए। आज 16 तारीख को 12 बजे बैठक भी रखी गई है.

हम चिरमिरी के बारे में कुछ जानकारी भी बताना चाहेंगे कि चिरमिरी कोरिया कालरी एरिया है कोयला खदान हैं और एक ही ट्रेन अंबिकापुर चलती है.गर्मी के महीने में पानी की भी बहुत दिक्कत महसूस की जाती है.चिरमिरी में पीने के पानी सभी को रोज खरीदना पड़ता है.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT