November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : दिनांक11 जुलाई 2021. “खेल मेल से आगे बढ़- गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के संकल्प को साकार करने “अटल नगर फुटबॉल क्लब (ANFC)” द्वारा नवा रायपुर में फुटबॉल मैच का आयोजन कराया गया। विगत 3 महीने से लोग घरों में कैद थे जिसके कारण बच्चे सबसे ज्यादा दुखी थे। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए

एक दिवसीय चैंपियनशिप कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सिर्फ आठ टीमों को ही हिस्सा लेने का अवसर मिल सका। लंबे समय तक खेल बंद होने के कारण मैदान में गाजर घास का अम्बार लग गया था जिसे नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सहयोग एवं टीम के सदस्यों ने अथक प्रयास कर दो दिनों में साफ कर मैच खेलने का निर्णय लिया। बताते चलें कि नवा रायपुर में खेल और भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए विगत वर्ष 1 मार्च 2020 को भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था,

जिसमें छत्तीसगढ़ शासन तकनीकी शिक्षा एवं पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना मुख्य अतिथि थे।

छुट्टी के दिन रविवार को आयोजित फुटबॉल मैच में अफ्रीका की फुटबॉल क्लब (जो कालिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर में अफ्रीका के विद्यार्थियों ने बनायी है) ने ट्रॉफी पर 2-0 से कब्जा जमाया तथा माना फुटबॉल टीम को उप विजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। दोनों गोल श्री पैट्रिक ने दागे थे जिसके लिए उन्हें गोल्डन बूट से नवाजा गया। माना टीम के श्री हेमन्त ने बेस्ट आल राउंडर बने। सुश्री शालिनी के नेतृत्व एवं टीम कोच सुश्री प्रेरणा के मार्गदर्शन में जे एल फुटबॉल क्लब के बालिकाओं ने खेल एवं आपसी समन्वय का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसी टीम की सुश्री मनीषा गोल्डन ग्लोवस से सम्मानित की गई तथा बेस्ट मिड फील्डर के रूप में श्री कुलवीर पुरस्कृत किये गए। ग्राम पंचायत नवागांव- खपरी के वार्ड नम्बर- 2 के सदस्य प्रतिनिधि श्री संतोष वर्मा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया। उपस्थिति महिला टीमों में जे एल फुटबॉल क्लब, प्रगति महिला संगठन और पुरुष टीमों में अटल नगर फुटबॉल क्लब की सीनियर और जूनियर टीम के साथ माना फुटबॉल टीम, केन्द्री फुटबॉल टीम, अफ्रीका टीम, सेक्टर 27 की ए पी एल टीम ने भाग लिया।

इस प्रकार ’’खेल-मेल से आगे बढ़- गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ को चरितार्थ करने तथा खुद को चुस्त-दुरूस्त, फिट रखने और खेलों को बढ़ावा देने नवा रायपुर के सेक्टर-17, 26, 27, 28 व सेक्टर-29 के रहवासी बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने अटल नगर स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया है। क्लब के सदस्यों ने फेसबुक और व्हाट्स-अप के साथ ही अन्य सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फुटबॉल से जुड़ने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इनके साथ श्री पवन तिवारी के अगुवाई में भू- संरक्षणम टीम का भरपूर सहयोग रहता है जिनका प्लास्टिक मुक्त भारत प्रथम उद्देश्य है।

ANSC के अध्यक्ष श्री राजीव त्रिपाठी ने बताया कि हमारे क्लब का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के साथ ही साथ पर्यावरण को भी प्रदूषण मुक्त करने का है। खेल के माध्यम से लोगों को अपनी इम्यून सिस्टम बढ़ाने, और आस- पास के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को याद दिलाना है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान शासन के नियमों को पालन करते हुए ये तीसरा बड़ा मैच खेला गया, पहला मैच पिछले साल राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेला गया था। श्री अभिषेक जी ने मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका निभायी। मैच के बाद विजेता टीम को राशि रुपये 1500/- तथा ट्राफी एवं उपविजेता टीम को राशि रुपये 1000/- तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। ANFC के कोच श्री कुलवीर सिंग राणा द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और आस पास के उपस्थिति लोगों को खेल को बढ़ावा देने हेतु आग्रह किया गया। अटल नगर स्पोर्ट्स क्लब के डी के गुप्ता, किशु, अभिषेक, सीताराम तिवारी, वीकेश अग्रवाल, आदित्य, सागर, लोकेश, मेस्सी, राहुल, अंकित जैन और अन्य खिलाड़ियों के साथ सेक्टर के अन्य लोग भी उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT