10 करोड़ 90 लाख जब्त मामले में बड़ा खुलासा, पकड़े गए आरोपियों ने कबूला रकम आगरा के ज्वेलर्स का, हम सिर्फ नौकर हैं
HNS24 NEWS February 20, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : दिनांक 20फरवरी, महासमुंद जिले के खल्लारी में कल सुबह एक कार से 10 करोड़ 90 लाख रुपए छुपाकर ले जाते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में तीन पुरुष व एक महिला हैं। पुलिस पूछताछ में सभी ने बरामद रकम का मालिक आगरा के ज्वेलर्स अवधेश अग्रवाल को बताया। ज्वेलर्स ने चारों को ओडिशा के कटक से रकम आगरा लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। खल्लारी पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद मामला आयकर विभाग को सौंप दिया।पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे ओडिशा के तरफ से आ रही कार को संदेह के आधार पर रोक कर चेकिंग की गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश की कार यूपी-80 ईक्य-9681 के सीट के पीछे रुपयों के बंडल और बैग में भरा नोट देखकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस को गिनती के लिए बैंक से मशीन मंगानी पड़ी। गिनती में कुल रकम 10 करोड़ 90 लाख रुपए होने की जानकारी मिली। ज्यादा नोट 5 सौ और बाकी 2 हजार, 2 सौ के है. कार में चार लोग सवार थे। मोहम्मद इब्राहिम (46), बनवारी जाट (45) प्रहलाद बघेल (40) नजमा पति मोहम्मद इब्राहिम सभी आगरा के रहने वाले हैं।
चारों आगरा से ओडिशा पैसे लाने गए थे। ज्वेलर्स अवधेश अग्रवाल ने इनको पैसे लेने के लिए कटक भेजा था, ये सभी 17 फरवरी को आगरा से कटक के लिए निकले थे । कटक में उनको एक मोटर साइकिल में एक व्यक्ति मिला, जो उन चार लोगों को एक फ़ार्म हाउस ले गया। जहां उनको रुपए से भरा बैग सौंपा गया. उन सभी को आगरा से मोबाइल फोन से निर्देशित किया जा रहा था. सभी रुपयों से भरा बैग को गाड़ी में डालकर कटक के फार्म हाउस से 18 फरवरी को शाम के 5 बजे वहां से आगरा के लिए निकले थे।
आपको बता दें पकड़े गए आरोपियों में बनवारी वाहन चालक है और वह ज्वेलर्स अवधेश के यहां नौकरी करता है. दूसरा मोहम्मद इब्राहिम भी वाहन चालक है वो भी ज्वेलर्स के यहां नौकरी करता है. प्रहलाद बघेल बनवारी का दोस्त है।
पुलिस ने कहा कि कहीं ना कहीं यह पैसा हवाला का होना प्रतीत हो रहा है। कार के पीछे एक और कार आ रही थी, पर वह अचानक रास्ते में ही गायब हो गई. फिलहाल लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। क्षेत्र अंतरराज्यीय सीमा होने के चलते यहां गांजा व अन्य मादक प्रदार्थों की तस्करी पकड़ी गई है. पुलिस बरामद रकम के बारे में अहम खुलासा होने की बात कही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल