मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बढ़ेगी राशि: महिला एवं बालविकास मंत्री अनिला भेड़िया
HNS24 NEWS February 20, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : शिवरीनारायण महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया मंगलवार को जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने दाम्पत्य जीवन में बंधे 166 जोड़ों को सुखमय जीवन और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उपहार भी दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इस वर्ष बजट में 15 हजार रूपए की राशि बढ़ाकर 25 हजार रूपए करने का प्रस्ताव है। लाल महंतदास कॉलेज परिसर में आयोजित विवाह समारोह में श्रीमती भेंड़िया ने छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना और सक्षम योजना के तहत हितग्राहियों को चेक भी प्रदान किया। उन्होंने जांजगीर-नैला के दिव्यांग शकुंतला कश्यप और दिव्यांग दिलीप कुमार को दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत सुखद भविष्य के लिए एक लाख रूपए प्रदान किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से महिलाओं को कानूनी संरक्षण देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं है। जागृति शिविरों के माध्यम से महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए खुलकर सामने आना चाहिए। भेंड़िया ने शिवरीनारायण मंदिर में पूजा कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामसुदर दास,जिला पंचायत सदस्य शशांक सिंह,नवागढ़ जनपद अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह,कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़,महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।