आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नोडल अधिकारी द्वारा जगदलपुर पुलिस को दिया प्रशिक्षण
HNS24 NEWS February 19, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : जगदलपुर 19 फरवरी ,आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संभाग आयुक्त अमृत कुमार खलखो, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा के मार्गदर्शन एवं जिला कलेक्टर अय्याज ताम्बोली तथा पुलिस अधीक्षक डी श्रवण की उपस्थिति में आज एपीटीएस लालबाग जगदलपुर में पुलिस अधिकारियों का 02 दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एएसपी संजय महादेवा के द्वारा शुभारंभ कराया गया।
कार्यशाला में संभाग आयुक्त खलखो द्वारा आचार संहिता के पालन पर व्याख्यान दिया गया । पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने सुरक्षित मतदान सम्पन्न कराने एवं बिना नुकसान के चुनाव कराने के संबंध में व्याख्यान दिया। जिला कलेक्टर तम्बोली ने पुलिस अधिकारियों को मानसिक रूप से शांत रहने और चुनाव से पूर्व तैयार रहने के संबंध में अपनी बात रखी, वहीं पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने पोलिंग बूथ में एवं वोटिंग के समय पुलिस की भूमिका के संबंध में जानकारी दी।
अनंत साहू अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्रीकांत वर्मा उप निर्वाचन पदाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासन के मध्य समन्वय एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं आचार संहिता के पालन के संबंध में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त चुनाव पूर्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बंदूक लायसेंसधारियों से बंदूक जमा करने, फ्लाईंग स्काट एवं स्टेटिक निगरानी दल की कार्यवाही, सुविधा एप के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त मनीष मिश्रा जिला निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव पूर्व एवं चुनाव के दिन और चुनाव के बाद पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर रमेश जोशी द्वारा चुनाव प्रक्रिया एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में व्याख्यान दिया गया और 04 अलग अलग टीमें बनाकर चुनाव के पूर्व, चुनाव दिवस एवं चुनाव के बाद तथा मतगणना के दिन पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही एवं भूमिका के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों के माध्यम से परिचर्चा कराया गया।
जीवन लाल शर्मा द्वारा भी इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर रमेश जोशी, जीवन लाल शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को अभ्यास कराया गया। इसके अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के शंका एवं सवालों का समाधान किया गया। कार्यशाला के पहले दिन बस्तर संभाग के 7 जिलों के 23 राजपत्रित एवं 99 अराजपत्रित समेत कुल 122 अधिकारी सम्मिलित हुए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल