सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की प्रथम प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई।
HNS24 NEWS August 1, 2021 0 COMMENTSरायपुर ! भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रथम एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बैठक दिनांक 1 अगस्त 2021, दिन रविवार सुबह 10:00 बजे से रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर प्रदेश भाजपा कार्यालय, डूमरतराई में संपन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी जी ने की। उन्होंने सभीपरदेस व ज़िला पदाधिकारीयो को उनके दायित्वों से अवगत करवाकर उन्हें उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने कहा गया। अवस्थी जी ने साथ ही हर कार्यक्रमों में सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को आमंत्रित कर हर वर्ग को उक्त कार्यक्रमों से जोड़ने की ज़िम्मेदारी ज़िला संघठन की है।
साथ ही आने वाले प्रदेश के कार्यक्रमों को सभी सदस्यों को साझा किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात में प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय सभी पदाधिकारियों को एक एक कर परिचय लेकर उनका सभी कार्यकर्ताओं से आपस में परिचय भी संपन्न करवाया। परिचय के दौरान विभिन्न कलाओं से जुड़े लोगों के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जुड़ने से अब इस प्रकोष्ठ को भी मज़बूती मिलेगी और अब उपेक्षित कलायें भी और कलाकारो की परेशनियो को बेहतर तरीक़े से वर्तमान सरकार के सामने रख पायेंगे, औ साथ ही संघठन को भी मज़बूती मिलेगी। संजय श्रीवास्तव द्वारा संबोधन के दौरान वरिष्ठो को याद कर उनके आदर्शों को अपनी संस्कृति के साथ जोड़ कर काम करने का आवाहन किया जिससे राष्ट्र निर्माण में हम सभी आगे आ सके ऐसा संकल्प भी सदस्यों को दिलवाया। उसके बाद प्रदेश सह संयोजक शरद श्रीवास्तव क द्वारा राजनेतिक प्रस्ताव सदस्यों के सामने रखा गया जिसे सभी सदस्यों की सहमति के साथ कार्यक्रम प्रभारी शरद अग्रवाल ने उसका समर्थन कर उसे पारित किया गया। उसके बाद डॉ. धरमदास द्वारा शोक वाचन प्रस्तुत कर देश और प्रदेश के सभी नामी कलाकारों को याद जिन्होंने हमें बीते अलविदा कह दिया उन्हें याद कर श्रधांजलि अर्पित की। तत्पश्य्च्यत पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन में अपने उद्बोधन से सभी कार्यकर्ताओं में संघठन मज़बूती पर सम्बोधित कर एक नयी ऊर्जा का संचार किया। अग्रवाल ने कहा कि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सही मायने में प्रदेश को हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम करती है। सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रामप्रताप ने प्रकोष्ठ के कार्यों को और संघटन को किस तरह मज़बूती दी जाये इस पर चर्चा की साथ ही ऐसा विश्वास जताते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हटा कर फिर से छत्तीसगढ़ की जनता के लिये वापस विकास के काम कर पाये ऐसा संकल्प भी लिया।कार्यक्रम कार्यसमिति में विशेष रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय , पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा डॉ रमन सिंह , छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , प्रदेश महामंत्री (संघठन) पवन साय , पूर्व सांस्कृतिक मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव द्वारा कार्यसमिति को सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त ज़िलो के संयोजक, सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म