छत्तीसगढ़ : बालोद दिनांक 18 फरवरी को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर की ओर से जिले में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक से लेकर कांस्टेबल स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव संबंधी कार्यवाही व आचार संहिता के बारे में सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव ड्यूटी के समय कर्तव्य निर्वहन में क्या सावधानी बरतनी है व दिव्यांगजनो को लाइन पर न खड़ा कर, उन्हें प्राथमिकता से वोट डालने जाने देने की जानकारी तथा चुनाव के दौरान क्षेत्र के आधार पर क्या-क्या दिक्कतें आती है, चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के संबंध में गहन प्रशिक्षण पॉवर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त थाना,चौकी से कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT