November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर : Corona संक्रमण को देखते हुए प्रदेश  सरकार और केंद्र सरकार ने स्कूल बंद करने का निर्माण लिया था तब से छ ग में लंबे समय से स्कूल बंद है। पढ़ाई लिखाई ऑनलाइन चल रही थी और एग्जाम भी ऑनलाइन लिया गया है, लेकिन अब कोरोना संक्रमण छत्तीसगढ़ में बहुत ही कम हो गया है।

शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम

2अगस्त से खुलेंगे स्कूल

अब बच्चों की शिक्षा लिखाई बाधित हो रही है इसको देखते हुए  कैबिनेट बैठक में मंत्रीमंडलों ने निर्णय लिया है जिस पर शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि 10वीं और 12वीं स्कूल को खोलने का विचार किया गया है, कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है और कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए 50% स्टूडेंट की उपस्थिति और पलकों की सहमित से खोलने का सहमति बनी है और 2 अगस्त से स्कूल खोलने का तय हुआ है इस बीच में स्कूल को साफ सफाई सेनेट्राइज कराना पड़ेगा और यह भी प्रयास किया कि जो बच्चे को कोविड के लक्षण दिखते हैं या कोई टीचर कोविड के लक्षण हो उनके लिए प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगा। 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करनी है उसके लिए भी पढ़ाई अनिवार्य है इसलिए यह तय किया गया है।

मंत्री ने यह भी कहा प्राइमरी स्कूल क्लास पहली से लेकर पांचवी तक के लिए स्कूल खोलने का विषय उसमें जिन क्षेत्रों में Corona संक्रमण बिल्कुल नहीं है या कम है ऐसे क्षेत्रों में वहां की पंचायत शिक्षा विकास समिति निर्णय लेगी कि वहां पर स्कूल का संचालन कर सकते हैं या नहीं फिर तय किया जाएगा।

हम बता दें कि कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि -कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति में प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 2 अगस्त 2021 से भौतिक रूप से शिक्षण तथा अध्यापन कालखण्डो में विद्यार्थियों को उपस्थिति का निर्णय लिया गया। जिसके तहत कक्षाओं का संचालन प्रतिदिन 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ किया जाएगा। अर्थात विद्यार्थी अलटरनेट डे कक्षा में उपस्थित होंगे। समस्त संकायों/कक्षाओं के लिए पूर्व से संचालित ऑनलाइन कक्षाएं भी यथावत संचालित रहेंगी। कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाएगा।
राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रारंभ होंगे। मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक चरणबद्ध रूप से खोले जाएंगे। कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति की अनिवार्यता नहीं है।
कक्षा 10वीं और 12वीं के कक्षाएं 2 अगस्त 2021 से शुरू होंगी। कक्षाओं का संचालन विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ किया जाएगा। इसके लिए पालकों की सहमति आवश्यक होगी। यदि कोविड के एक भी प्रकरण नहीं है, ऐसी स्थिति में ग्राम पचंायतें पालकों के परामर्श से स्कूलों के संचालन का निर्णय ले सकेंगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में स्कूलों के संचालन के संबंध में स्थानीय पार्षद एवं पालकों की सहमति से निर्णय लिया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT