स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सिविल लाइन्स स्थित निवास स्थान से किया वर्चुअल शुभारंभ, फाइलेरिया के दवा खाकर दिया जागरूकता का संदेश
HNS24 NEWS July 19, 2021 0 COMMENTSरायपुर 19 जुलाई 2021 : आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जी ने ड्रग एसोसिएशन के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़कर फाइलेरिया की दवाओं को प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाने के अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों, प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों समेत उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें केवल लोगों को यह दवा उपलब्ध ही नहीं करवानी है बल्कि उन्हें इसके सेवन के लिए भी प्रेरित करना है, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंह देव ने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि जब प्रदेश वासी यह दवा लेने के लिए केंद्र में पहुंचे उसी समय हम उन्हें इस दवा का सेवन करवा पाए। इस पहल के साथ ही हम छत्तीसगढ़ को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सफल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने इस वर्चुअल कार्यक्रम में स्वयं फाइलेरिया के दवाओं का सेवन कर जन-जागरूकता का संदेश दिया है।