कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में आज मिले 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, रायपुर से 9 मरीजों की हुई पहचान, सीएम हाउस का सुरक्षा कर्मी भी कोरोना संक्रमित, पश्चिमी गेट पर थी ड्यूटी
HNS24 NEWS June 19, 2020 0 COMMENTSरायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में आज दिनभर में अभी तक 50 मरीजों की पहचान हो गई है। इनमें राजधानी से 9, जांजगीर से 18, अंबिकापुर से 17, राजनांदगांव से 3, बिलासपुर से 2, दुर्ग से 1 नए मरीज मिले हैं। वहीं
सीएम हाउस का सुरक्षा कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमित पाए गए सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी मुख्यमंत्री निवास के बाहर पश्चिमी गेट पर थी। वहीं आज प्रदेशभर में 47 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है।
राजधानी में दो डॉक्टर और सीएमएचओ के प्रोग्राम मैनेजर संक्रमित
राजधानी रायपुर में सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत सिटी प्रोग्राम मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक रेडियोडायग्नोसिस तो दूसरा आॅप्थल विभाग में कार्यरत है।
-संक्रमित पाए गए सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी मुख्यमंत्री निवास के बाहर पश्चिमी गेट पर थी, निवास के भीतर नहीं था आना-जाना
मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहर ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उपचार हेतु उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है। इस सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहरी हिस्से में लगी थी। मुख्यमंत्री निवास परिसर में आने जाने वालों एवं परिसर के अंदरूनी हिस्सों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई सीधा ताल्लुकात नहीं था। ये सुरक्षा कर्मी मुख्यमंत्री निवास के अंदर प्रवेश नहीं करते थे। एहतियात के तौर पर निर्धारित प्रोटोकाल और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा।
-9 दिनों बाद फिर मिले नए मरीज
अंबिकापुर में आए 17 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें 4 अंबिकापुर के और 13 बतौली के है। सभी मरीज अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे। वहीं अब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अंबिकापुर में पिछले 9 दिनों से कोई नया मरीज नहीं मिला था। वहीं आज सीएमएचओ ने जिले में 17 नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।
-प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 738 हुई
नए मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1996 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की सख्या 738 हो गई। अब तक प्रदेश में 1249 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल