November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज
रायपुर : राधाबाई महिला महाविद्यालय में विगत दिनों जनभागीदारी समिति की बैठक में प्राचार्य विनोद जोशी के मांग पर नगर निगम के अध्यक्ष एवं राधाबाई महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, सदस्य हीरा ग्रुप के विनोद पिल्ले, प्रसिद्ध समाजसेवी अजय दानी, डॉ रुचि वर्मा एवं महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर तथा सदस्यों ने राधाबाई महाविद्यालय को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाए जाने की दिशा में विभिन्न  मांगे रखी,, सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि इस महाविद्यालय में मध्यम वर्गीय एवं निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के छात्राओं की संख्या बहुतायत में हैं इस दृष्टिकोण से इस महाविद्यालय को सर्व सुसज्जित महाविद्यालय के रूप में विकसित किए जाने के लिए जो भी आवश्यकता है होंगे उन सारे आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी ।अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने महाविद्यालय में सफाई के लिए एवं गार्डन मेंटेन के लिए दो लोगों को भर्ती करने की स्वीकृति दी, साथ ही फिजिक्स तथा केमेस्ट्री जैसे विषयों के प्रेक्टिकल हेतु आधुनिक उपकरण क्रय करने की स्वीकृति दी ,ताकि छात्राओं को प्रैक्टिकल के लिए दूसरे महाविद्यालयों में ना जाना पड़े, साथ ही महाविद्यालय में अन्य फैकल्टी के लिए जो भी आवश्यक उपकरण लगेंगे उसकी भी पूर्ति की जाएगी। प्रमोद दुबे के आग्रह पर हीरा ग्रुप के विनोद पिल्ले एवं अजय दानी ने छात्राओं को विभिन्न प्लांटों में ले जाकर उनको ट्रेनिंग दिए जाने तथा महाविद्यालय स्तर पर प्लेसमेंट कराए जाने पर स्वीकृति प्रदान की  साथ ही  छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनके सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग भी समय-समय पर कराए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की है। प्रमोद दुबे ने कहा कि राधाबाई महाविद्यालय छात्राओं की उत्कृष्ट संस्थान बने इसके लिए वे सरकार से हर स्तर पर जाकर मदद करने की बात कही।
HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT