ग्रामीणों का प्रशासन को दो टूक अगर कैम्प एंव सड़क का काम चालू हुआ तो ग्रामीण करेंगे विशाल प्रदर्शन
HNS24 NEWS July 5, 2021 0 COMMENTSईश्वर सोनी : बीजापुर : सोमवार को गंगालूर क्षेत्र के पुसनार – बुर्जी – मेटापाल सहित आसपास के सेकड़ो ग्रामीण पुसनार में बन रहे पुलिस केम्प ओर सड़क के विरोध में लामबन्द हुए और मुर्दाबाद के नारे के साथ प्रदर्शन किया।
भरी बरसात में ग्रामीणों ने एसडीएम देवेश ध्रुव के सामने कहा कि हमारे क्षेत्र में पुलिस कैम्प एंव सड़क का काम ततकाल बन्द किया जाए क्योंकि पुलिस कैम्प लगने से जवान गांवो में आकर ग्रामीणों को बेवजह नक्सली बता कर परेशान करते है साथ ही महिलाओं के साथ छेड़खानी एंव अत्याचार करते है वन्ही गांवो में लुटपाट करते है इसलिए कैम्प का निर्माण बन्द किया जाए साथ ही गांवो में स्कूल – अस्पताल – सोसायटी चालू कराया जाए
ग्रामीणों ने कहा कि विकास के नाम पर कैम्प खोलकर जल जंगल जमीन से बेदखल करने का विरोध करते है ।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी मांगो को पूरा नही किया तो जल्द सिलगेर से बड़ा आंदोलन करेंगे।
ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम से लिखित में आश्वासन देने को कहा और अपने आवेदन में हस्ताक्षर भी करवाये उसके बाद ग्रामीण वापस अपने गांव लौटे।
*ग्रामीणों की मांग पर 5 गांवो में सोसायटी भवन बनाने का आदेश जारी*
प्रदर्शनकारियो को समझाइश देते हुए एसडीएम देवेश धुर्व ने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की मांग पूरा करेगी और गांवो में स्कूल आश्रम चालू होंगे साथ ही ग्रामीणों की मांग पर तोड़का , पीडिया , पालनार , पुसनार , बुरजी मे उचीत मूल्य की दुकान शह गोदाम निर्माण करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है ।
*क्षेत्र में लगातार भारी भरकम भीड़ के साथ प्रदर्शन जारी ऐसे में कैसे कम होगा कोरोना संक्रमण*
बीजापुर में सिलगेर – सारकेगुडा – भोपालपट्टनम में आदिवासियों के धरने के बाद कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ोतरी हो रही है ।
धरने प्रदर्शन के इस दौर में प्रदेश सरकार के मंत्री कवासी लखमा ने भी कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए नेलसनार से बीजापुर तक स्वागत रैली करते हुए भीड़ जमा करने में कोई कसर नही छोड़ी