बिलासपुर : बिलासपुर जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री प्रदेश सरकार के राजस्व पंजीयन मुद्रांक एवं आपदा प्रबंधन मंत्री . जय सिंह अग्रवाल का आज प्रथम जिला बिलासपुर आगमन था इस अवसर पर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला योजना समिति सदस्य जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर के नेतृत्व में विधानसभा बेलतरा के मुख्यालय ग्राम बेलतरा के बस स्टैंड पर पूरे विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल ताशे सुआ करमा ऑर्केस्ट्रा डीजे ताशा पार्टी एवं आतिशबाजी के साथ तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ऐतिहासिक स्वागत किया ., इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अग्रवाल से उनके एवं बेलतरा सीपत से 20-25 साल से ज्यादा पुराने संबंध को स्मरण दिलाया तथा कहा कि बेलतरा के लोगों को जब भी जरूरत पड़ा है अग्रवाल उनका संबल बढ़ाएं हैं मनोबल बढ़ाएं हैं कि श्रीवास ने कहा कि बेलतरा के लोगों के मनसा है वर्षो पुरानी मांग है और मंत्री आप से विगत 2 वर्ष पहले हम लोगों ने रायपुर जा करके मांग रखा था कि बेलतरा उप तहसील है परंतु यहां तहसील दार नहीं बैठते बेलतरा के आसपास के 70 से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों को जिससे बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है पता बेलतरा को पूर्ण तहसील आप घोषित करें, साथ ही उन्होंने . बांका में नान बांका में पुल एवं बेलतरा बरभाठा जाने हेतु मार्ग आदि कई मांग रखा जिस पर प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आम जनों के हित और कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कई रचनात्मक और विकास पर कार्य किए हैं, आने वाले समय में भी त्रिलोक श्रीवास के मांग अनुरूप बेलतरा को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाएगा, और उन्होंने कहा कि . त्रिलोक श्रीवास उनका छोटा भाई है उनसे परिवारिक रिश्ता है उनके मार्गदर्शन में और क्षेत्र की जो भी जन समस्याएं हैं वह उसे पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे और अन्य समस्याओं का भी पूर्ण निराकरण करेंगे, इस अवसर पर नवल किशोर शर्मा कृष्णा . श्रीवास मनोज श्रीवास महेश मिश्रा नंदकिशोर वर्मा हर्ष कश्यप शुभम श्रीवास हरीश वर्मा सरपंच बांका यादव सरपंच कोरबी कपिल साहू सरपंच सलखा सरपंच गिधौरी मन्नू सूर्यवंशी सरपंच जाली धर्मेंद्र सरपंच बामू सरपंच बसहा बृजेश साहू सरपंच खेड़ा सरपंच मटियारी राजेंद्र सूर्यवंशी सरपंच पेनडरवा उमेश श्रीवास सरपंच रामपुर सरपंच मोहरा कमलेश धार सरपंच रानी गांव सरपंच पर सदानंद कुमार ध्रुव सरपंच सरपंच जलसो सुरेंद्र साहू सरपंच लख राम सरपंच अकलतरा सरपंच गड़वट सहस रोहिदास उपसरपंच एवं क्षेत्र के एवं क्षेत्र के अन्य 40 से ज्यादा सरपंच 60 से ज्यादा उपसरपंच पार्षद एवं सभी समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रुप से श्रीमती पूजा विश्वकर्मा सरिता चौहान विजय लक्ष्मी सोनी प्रमिला प्रधान सूरज कश्यप शिवराम दास शुभम श्रीवास मिलना डी सरपंच रमेश शिकारी सरपंच जंजीराडी महेंद्र शिकारी सुखदेव तिवारी मकसूदन साहू अधिवक्ता दिनेश कश्यप दशरथ सूर्यवंशी धर्मेंद्र श्याम कमल खुसरो कन्हैया साहू प्रणव साहू विजेंद्र साहू भोलाराम वर्मा डॉक्टर सीताराम श्रीवास सरपंच लम्हा अमर सिंह राम लखन जायसवाल उपसरपंच नवीन कश्यप सरपंच जाली दीपक श्रीवास संतोष पवार उमाशंकर सूर्यवंशी उपसरपंच नेता मनोज साहू सरपंच टेकर मंगल बाजपेई अंबुज अग्निहोत्री अनिल कश्यप राहुल श्रीवास विक्की सोनकर कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज राजेश सिंह बाबा केशव गोरख राकेश केसरी जनपद सदस्य रवि बघेल पवन सिंह दादू डॉ राजाराम कोरी बरन करियारे रामप्रसाद चंद्राकर तुकाराम चंद्राकर राजकुमार विश्वकर्मा दीपक यादव चंद्रप्रकाश केसरवानी आशु सारथी रोहन महानंद जावेद अली वाहिद अली जमील अंसारी राधेश्याम तंबोली भागवत कोरी श्रवण तंबोली धनंजय सूर्यवंशी आशु केवट प्रमोद यादव राकेश कौशिक अमन पांडे बल्लू साहू नीरज श्रीवास सुरेश यादव पार्थ पोर्ते तारकेश्वर चौहान राम नारायण श्रीवास तीर्थ राम अजीत श्रीवास टेकर शिवाजी नीलेश कश्यप उमेश कश्यप लक्ष्मी कश्यप भोले शंकर कश्यप रामअवतार पोर्ते चतुर सिंह खुसरो विजय जायसवाल मुन्ना श्रीवास अमित सिंह राहुल सिंह ठाकुर गणेश वर्मा मोहसिन खान सहित तीन हजार से ज्यादा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जन उपस्थित थे।